चौथे टेस्ट में भारत नें कसा ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा

392

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया नें 6 विकेट के नुकसान पर 236 रनों का स्कोर खड़ा किया है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस नें सर्वाधिक 79 रनों की पारी खेली।

कुलदीप की फिरकी में फंसे कंगारू

भारत की तरफ़ से कुलदीप यादव नें शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं रविंद्र जडेजा नें भी 2 विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद शमी को 1 सफलता हासिल हुई है। अभी तक की सिरीज में शानदार गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह को एक भी विकेट नहीं मिला है।

भारत अभी भी 386 रनों से आगे है मैच में

अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम जल्दी आउट हो जाती है। तो भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन खिलाने का मौका रहेगा। वैसे भी भारत सिरीज में 2-1 से आगे है। ऐसे में भारत के लिए सिरीज जितना संभव है।