पहली पारी में 250 पर ऑल आउट हुई इंडिया, ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी भी लड़खड़ाई

176

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच ऐडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस जीतकर भारत नें पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पूरी भारतीय टीम सिर्फ़ 250 रन पर ऑल आउट हो गई।

चेतेश्वर पुजारा नें लगाया शानदार शतक

पूरे मैच में भारत की तरफ़ से चेतेश्वर पुजारा नें शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 246 गेदों में शानदार 123 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सका। चेतेश्वर पुजारा की पारी की ही बदौलत भात नें 250 रनों का आकडा छुआ। ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड नें सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए।

ऑस्ट्रेलिया की भी खराब बल्लेबाजी

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की भी बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही। भारतीय गेंदबाजों के सामने कंगारु बल्लेबाजी कमजोर नज़र आए। अभी तक के खेल में ऑस्ट्रेलिया नें 7 विकेट खोकर 184 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से ट्रैविस हेड नें सबसे ज्यादा 61 रन बनाए, हालांकि वह अभी वह खेल रहे है। भारती की तरफ़ से अभी तक के खेल में शानदार गेंदबाजी की गई है। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन नें सर्वाधिक 3 विकेट लिए वही इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले। ऑस्ट्रेलिया अभी 59 रनों से पीछे है। आपको बता दें की अभी दूसरे दिन का खेल ख़त्म हुआ है।