भारत ने एडिलेड वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेटों से धूल चटाई

302

एडिलेड वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेटों से मात दे दी है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 299 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने 49.2 ओवरों मे 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

कप्तान कोहली ने जड़ा शानदार शतक

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 112 गेंदो मे शानदार 104 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनका साथ शुरुआत मे रोहित शर्मा ने दिया जिन्होंने 43 रनों की पारी खेली। बाद मे कोहली और धोनी के बीच मे शानदार साझेदारी हुई। धोनी ने आख़िर मे अपने अंदाज में टीम को मैच जिताया। उन्होंने 2 छक्कों की मदद से 55 रनों की महत्तवपूर्ण पारी खेली।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से शॉन मार्श ने शानदार 131 रनों की पारी खेली।  उन्होंने अपनी पारी मे 11 चौकें और 3 छक्के जड़ें। वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 37 गेंदों मे 48 रनों की पारी खेली। जिसमें 5 चौकें और 1 छक्का शामिल था।

भुवनेश्वर कुमार ने की शानदार गेंदबाजी

भारत की तरफ़ से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शानदार 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 3 विकेट अपने नाम किए। सीरीज मे अपना पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के खाते मे कोई विकेट नहीं आया उन्होंने अपने 10 ओवरों मे 76 रन लुटाए। स्पिनर रविंद्र जडेजा को 1 सफ़लता हासिल हुई।

आपको बता दे की तीन वनडे मैचों की सीरीज में अब दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। भारत के लिए यह मैच जितना महत्तवपूर्ण था, जिसे भारत ने जीत लिया है। अब आख़िरी मुकाबला दोनों टीमों के बीच फ़ाइनल मुक़ाबला होगा।