IND vs SL 3rd ODI: श्रीलंका से हारने का CWC सुपर लीग प्वॉइंट टेबल में भारत को हुआ नुकसान

308
IND vs SL 3rd ODI: श्रीलंका से हारने का CWC सुपर लीग प्वॉइंट टेबल में भारत को हुआ नुकसान


IND vs SL 3rd ODI: श्रीलंका से हारने का CWC सुपर लीग प्वॉइंट टेबल में भारत को हुआ नुकसान

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतने के बाद टीम इंडिया को तीसरे और आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका टीम इस मैच में तीन विकेट से जीत हासिल करते हुए क्लीन स्वीप की शर्मिंदगी से बच गई। यह मैच जीतते ही श्रीलंका टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के प्वॉइंट टेबल में आगे बढ़ गई है। इसके अलावा भारत को इस हार से नुकसान हुआ है और वह तीसरे स्थान से फिसलकर चौथे नंबर पर पहुंच गया है। इस लिस्ट में इंग्लैंड सबसे ऊपर चल रहा है।

श्रीलंका से तीसरा वनडे हारी टीम इंडिया, लेकिन इस बात से बेहद खुश दिखे कप्तान शिखर धवन

रैंक टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट प्वॉइंट्स नेट रनरेट पेनल्टी ओवर
1 इंग्लैंड 15 9 5 0 1 95 +0.838
2 बांग्लादेश 12 8 4 0 0 80 +0.322
3 ऑस्ट्रेलिया 7 5 2 0 0 50 +0.679
4 भारत 9 5 4 0 0 49 -0.074 -1
5 पाकिस्तान 9 4 5 0 0 40 -0.236
6 आयरलैंड 12 3 8 0 1 35 -0.563
7 न्यूजीलैंड 3 3 0 0 0 30 +2.352  
8 अफगानिस्तान 3 3 0 0 0 30 +0.527
9 वेस्टइंडीज 7 3 4 0 0 30 -1.114
10 दक्षिण अफ्रीका 6 2 3 0 1 24 +0.060 -1
11 श्रीलंका 12 2 9   1 22 -0.422 -2
12 नीदरलैंड 3 2 1 0 0 20 -0.049
13 जिम्बाब्वे 6 1 5 0 0 10 -0.958

IND vs SL: कोच राहुल द्रविड़ का यह फैसला बना टीम की हार की वजह, 3-0 से नहीं जीत सका भारत

भारत और श्रीलंका के बीच इस सीरीज में वैसे तो श्रीलंका के अविष्का फर्नांडो ने अपने बल्ले से प्रभावित करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए, लेकिन मैन ऑफ द सीरीज जीतने के मामले में भारत के सूर्यकुमार यादव बाजी मार गए। उन्हें दो मैचों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला और दोनों में ही उन्होंने फिफ्टी जड़ी। बॉलिंग डिपार्टमेंट में भारत के युजवेंद्र चहल ने बाजी मारते हुए सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके। उन्होंने सीरीज में एक मैच कम खेला, लेकिन इसके बावजूद उनके नाम सर्वाधिक विकेट रहे।

वर्ल्ड कप सुपर लीग के नियमों के मुताबिक, हर टीम को जीत के लिए 10 प्वॉइंट्स मिलते हैं, जबकि मैच का नतीजा नहीं आने पर, रद्द होने या टाई होने पर दोनों टीमों को पांच-पांच प्वॉइंट्स बांटे जाते हैं। मैच हारने पर एक भी प्वॉइंट नहीं मिलता है, जबकि स्लो ओवर रेट के लिए प्वॉइंट्स कटते भी हैं।
 



Source link