IND vs NED T20 WC: नीदरलैंड्स के खिलाफ हार्दिक पांड्या को मिल सकता आराम, अक्षर की जगह चहल की हो सकती वापसी

178
IND vs NED T20 WC: नीदरलैंड्स के खिलाफ हार्दिक पांड्या को मिल सकता आराम, अक्षर की जगह चहल की हो सकती वापसी


IND vs NED T20 WC: नीदरलैंड्स के खिलाफ हार्दिक पांड्या को मिल सकता आराम, अक्षर की जगह चहल की हो सकती वापसी

भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने सबसे बड़े मैच में पाकिस्तान को धूल चटाकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की है। टीम इंडिया को अब सुपर-12 के ग्रुप-2 में अपना अगला मुकाबला 27 अक्टूबर को नीदरलैंड्स (India vs Netherlands) के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेलना है। पाकिस्तान को पीटने के बाद भारत की सेमीफाइनल की राह आसान हो गई है, लेकिन इस राह को और आसान बनाने के लिए भारतीय टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत की लय जारी रखना चाहेगी। नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने काे मिल सकता है। 

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच से आराम दिया जा सकता है जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल की जगह लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। इसके बाद बल्लेबाजी में उन्होंने भी 37 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के की बदौलत 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। स्टार ऑलराउंडर ने विराट कोहली के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 78 गेंदों पर 113 रन की मैच जिताऊ साझेदारी भी की थी।

नो-बॉल को लेकर मैदानी अंपायरों पर भड़के शाहिद अफरीदी, जानिए क्या कहा?

हार्दिक ने प्रैक्टिस सेशन में नहीं लिया हिस्सा 

मेलबर्न से सिडनी पहुंचने के बाद टीम इंडिया ने अपने पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। इसमें सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी ने ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन से ब्रेक लिया। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पारी के दौरान लय खो दी थी और ऐसा लग रहा था कि वह ऐंठन से पीड़ित है। भारतीय टीम प्रबंधन अब ऑलराउंडर की फिटनेस पर कड़ी नजर रखे हुई है। 

अक्षर की जगह चहल को प्लेइंग इलेवन में मिल सकता है माैका 

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया दो स्पिनरों के साथ उतरी थी। इनमें रविचंद्रन अश्विन ने तीन ओवर में बिना कोई विकेट लिए 23 रन दिए थे। लेकिन अक्षर काफी महंगे साबित हुए थे और उन्होंने एक ही ओवर में 21 रन लुटा दिए थे। इसके बाद उन्हें ओवर नहीं मिला था। मेलबर्न की तुलना में सिडनी की पिच लेग स्पिनरों को रास आ सकती है और ऐसे में टीम मैनेजमेंट अक्षर की जगह चहल को मौका दे सकता है। चहल अगर नीदरलैंड्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में बरकरार रखा जा सकता है।



Source link