IND vs ENG: रजत पाटीदार ने विशाखापट्टन में किया टेस्ट डेब्यू, सरफराज खान चूके, भारतीय प्लेइंग-11 में तीन बदलाव h3>
ऐप पर पढ़ें
बल्लेबाज रजत पाटीदार ने शुक्रवार को टेस्ट डेब्यू कर लिया। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। यह टेस्ट विशाखापट्टनम के मैदान पर हो रहा है। मध्यप्रदेश में जन्मे रजत को दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के रूप में भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया था। बता दें कि कोहली ने निजी कारणों से सीरीज के शुरुआती दो मैचों से अपना नाम वापस ले लिया था। 30 वर्षीय रजत ने पिछले साल दिसंबर में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। रजत को साउथ अफ्रीका दौरे पर एक वनडे मैच खेलने के अवसर मिला था, जिसमें उनके बल्ले से 22 रन निकले।
रजत ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रभावी प्रदर्शन किया है। उन्होंने 55 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.97 की औसत से 4000 रन बटोरे हैं। उन्होंने हाल ही में इंडिया ए के लिए खेलते हुए इंग्लैंड के लायंस के विरुद्ध दो शतक जमाए थे। विशाखापट्टनम टेस्ट में भारतीय प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हुए हैं। रजत के अलावा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दिया गया है। मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान टेस्ट डेब्यू से चूक गए। बीसीसीआई ने स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और बल्लेबाज केएल राहुल के चोटिल होने के बाद सरफराज, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को दूसरे टेस्ट के लिए स्क्वॉड में जोड़ा था।
भारत ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। टॉस के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। पिच अच्छी लग रही है। हमें अच्छा क्रिकेट खेलने की जरूरत है। हैदराबाद में जो हुआ वह इतिहास है, हमें आगे बढ़ने की जरूरत है। हमने उन चीजों पर बात की है जो हमें करने की जरूरत है, अब हमें अपनी योजनाओं पर अमल करने की जरूरत है। चोटें खेल का हिस्सा हैं। हम जडेजा और राहुल के तौर पर मजबूरन दो बदलाव करने पड़े हैं। मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है। वहीं, इंग्लैंड की ओर से स्पिनर शोएब बशीर टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। अुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 1-स की बढ़त बना रखा है। भारत को हैदराबाद में 28 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।
ऐप पर पढ़ें
बल्लेबाज रजत पाटीदार ने शुक्रवार को टेस्ट डेब्यू कर लिया। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। यह टेस्ट विशाखापट्टनम के मैदान पर हो रहा है। मध्यप्रदेश में जन्मे रजत को दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के रूप में भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया था। बता दें कि कोहली ने निजी कारणों से सीरीज के शुरुआती दो मैचों से अपना नाम वापस ले लिया था। 30 वर्षीय रजत ने पिछले साल दिसंबर में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। रजत को साउथ अफ्रीका दौरे पर एक वनडे मैच खेलने के अवसर मिला था, जिसमें उनके बल्ले से 22 रन निकले।
रजत ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रभावी प्रदर्शन किया है। उन्होंने 55 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.97 की औसत से 4000 रन बटोरे हैं। उन्होंने हाल ही में इंडिया ए के लिए खेलते हुए इंग्लैंड के लायंस के विरुद्ध दो शतक जमाए थे। विशाखापट्टनम टेस्ट में भारतीय प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हुए हैं। रजत के अलावा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दिया गया है। मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान टेस्ट डेब्यू से चूक गए। बीसीसीआई ने स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और बल्लेबाज केएल राहुल के चोटिल होने के बाद सरफराज, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को दूसरे टेस्ट के लिए स्क्वॉड में जोड़ा था।
भारत ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। टॉस के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। पिच अच्छी लग रही है। हमें अच्छा क्रिकेट खेलने की जरूरत है। हैदराबाद में जो हुआ वह इतिहास है, हमें आगे बढ़ने की जरूरत है। हमने उन चीजों पर बात की है जो हमें करने की जरूरत है, अब हमें अपनी योजनाओं पर अमल करने की जरूरत है। चोटें खेल का हिस्सा हैं। हम जडेजा और राहुल के तौर पर मजबूरन दो बदलाव करने पड़े हैं। मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है। वहीं, इंग्लैंड की ओर से स्पिनर शोएब बशीर टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। अुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 1-स की बढ़त बना रखा है। भारत को हैदराबाद में 28 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।