IND vs ENG: मैदान के बाहर का वो ‘8वां’ विकेट गिरा दिया तो आज जीत जाएगी टीम इंडिया h3>
बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 दिन तक जबर्दस्त बढ़त लिए हुए दिख रही थी, लेकिन चौथे दिन का खेल खत्म होने तक महौल बदल गया। जज्बात बदल गए और अब जसप्रीत बुमराह की टीम बड़ी मुश्किल में फंसी है। इंग्लैंड को जीत के लिए 119 रन बनाए हैं, जबकि भारत को तकनीकी तौर पर 7 विकेट चाहिए, लेकिन असल में यह संख्या 8 है। अब आप सोच रहे हैं कि 3 विकेट गिर गए हैं और एक पारी में अधिकतम 10 विकेट ही होते हैं तो ऐसा कैसे संभव है।
12वां खिलाड़ी कौन?
इस पूरे मामले को समझने के लिए मैदान के बाहर और मैदान के अंदार दोनों बातों को ध्यान देना होगा। दरअसल, मैदान पर इंग्लैंड के तो 11 खिलाड़ी ही खेलने उतरे, लेकिन जिस बैजबॉल वाली भावना ने पूरा गेम पलटने का काम किया वह कोच ब्रेंडन मैकुलम से आती है। अब आप समझ रहे होंगे कि अगर भारत को जीतना है तो मैदान पर बचे हुए इंग्लैंड के 7 विकेट लेना होगा और यह तभी संभव होगा, जब वह मानसिक रूप से बैजबॉल यानी मैकुलम को पछाड़ने में सफल हो।
मैच अब इंग्लैंड के पक्ष में है, भारत को चाहिए करिश्मा
मौजूदा स्थिति की बात करें तो जॉनी बेयरस्टो और जो रूट की शानदार बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। जीत के लिए 378 रन के कठिन लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने आक्रामक शुरुआत करते हुए दूसरी पारी में तीन विकेट पर 259 रन बना लिए हैं। उसे अब श्रृंखला की बराबरी करने वाली जीत के लिए 119 रन की दरकार है। रूट 112 गेंद में 76 और बेयरस्टो 87 गेंद में 72 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ने 197 गेंद में 150 रन की साझेदारी कर ली है।
इंग्लैंड का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 107 रन था लेकिन भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने एलेक्स लीस और जैक क्राउली के विकेट लेकर स्कोर तीन विकेट पर 109 रन कर दिया। लीस 65 गेंद में 56 और क्राउली 76 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए। बेयरस्टो को 14 के स्कोर पर हनुमा विहारी ने जीवनदार दिया जो भारत के लिए महंगा साबित हुआ। अभी इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स और सैम बिलिंग्स भी बल्लेबाजी के लिए उतरने बाकी हैं। ऐसे में भारत को जीत के लिए किसी चमत्कार की उम्मीद ही करनी होगी।
उल्लेखनीय है कि यह मैच भारत के 2021 दौरे का ही हिस्सा है। उस समय महामारी कोविड-19 की वजह से भारतीय टीम 5वां टेस्ट नहीं खेल पाई थी, जिसे अब कराया जा रहा है। फिलहाल सीरीज में भारत 2-1 से आगे है।
Rohit Sharma IND vs ENG: अंग्रेजों सावधान…! हराने के लिए ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा हैं तैयार
12वां खिलाड़ी कौन?
इस पूरे मामले को समझने के लिए मैदान के बाहर और मैदान के अंदार दोनों बातों को ध्यान देना होगा। दरअसल, मैदान पर इंग्लैंड के तो 11 खिलाड़ी ही खेलने उतरे, लेकिन जिस बैजबॉल वाली भावना ने पूरा गेम पलटने का काम किया वह कोच ब्रेंडन मैकुलम से आती है। अब आप समझ रहे होंगे कि अगर भारत को जीतना है तो मैदान पर बचे हुए इंग्लैंड के 7 विकेट लेना होगा और यह तभी संभव होगा, जब वह मानसिक रूप से बैजबॉल यानी मैकुलम को पछाड़ने में सफल हो।
मैच अब इंग्लैंड के पक्ष में है, भारत को चाहिए करिश्मा
मौजूदा स्थिति की बात करें तो जॉनी बेयरस्टो और जो रूट की शानदार बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। जीत के लिए 378 रन के कठिन लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने आक्रामक शुरुआत करते हुए दूसरी पारी में तीन विकेट पर 259 रन बना लिए हैं। उसे अब श्रृंखला की बराबरी करने वाली जीत के लिए 119 रन की दरकार है। रूट 112 गेंद में 76 और बेयरस्टो 87 गेंद में 72 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ने 197 गेंद में 150 रन की साझेदारी कर ली है।
इंग्लैंड का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 107 रन था लेकिन भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने एलेक्स लीस और जैक क्राउली के विकेट लेकर स्कोर तीन विकेट पर 109 रन कर दिया। लीस 65 गेंद में 56 और क्राउली 76 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए। बेयरस्टो को 14 के स्कोर पर हनुमा विहारी ने जीवनदार दिया जो भारत के लिए महंगा साबित हुआ। अभी इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स और सैम बिलिंग्स भी बल्लेबाजी के लिए उतरने बाकी हैं। ऐसे में भारत को जीत के लिए किसी चमत्कार की उम्मीद ही करनी होगी।
उल्लेखनीय है कि यह मैच भारत के 2021 दौरे का ही हिस्सा है। उस समय महामारी कोविड-19 की वजह से भारतीय टीम 5वां टेस्ट नहीं खेल पाई थी, जिसे अब कराया जा रहा है। फिलहाल सीरीज में भारत 2-1 से आगे है।
Rohit Sharma IND vs ENG: अंग्रेजों सावधान…! हराने के लिए ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा हैं तैयार