IND vs AUS: रोहित सेना करे ये 3 काम तो ऑस्ट्रेलिया का होगा काम तमाम!

36
IND vs AUS: रोहित सेना करे ये 3 काम तो ऑस्ट्रेलिया का होगा काम तमाम!


IND vs AUS: रोहित सेना करे ये 3 काम तो ऑस्ट्रेलिया का होगा काम तमाम!

अहमदाबाद: ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा को पिछले भारतीय दौरों पर प्लेइंग इलेवन में इसलिए जगह नहीं मिल पाती थी क्योंकि उनके बारे में यह धारणा बनी हुई थी कि वह स्पिनर्स को बेहतर नहीं खेल पाते। ख्वाजा ने मौजूदा बॉर्डर-गावसकर सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में अपनी शतकीय पारी से वह धारणा बदल दी। उनके नाबाद शतक और तीन अर्धशतकीय साझेदारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मैच के पहले दिन गुरुवार को पहली पारी में चार विकेट पर 255 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा।

ख्वाजा 104* रन बनाकर पहले दिन नाबाद लौटे हैं। उन्होंने ट्रेविस हेड (32) के साथ पहले विकेट के लिए 61, कप्तान स्टीव स्मिथ (38 रन, 135 गेंद) के साथ तीसरे विकेट के लिए 79 और कैमरन ग्रीन (49*, 64 गेंद, आठ चौके) के साथ पांचवें विकेट के लिए 85* रन की अटूट साझेदारी की।

शुरुआती एक घंटा बेहद अहम, झटकने होंगे विकेट
भारतीय टीम के लिए दूसरे दिन का पहला सत्र बेहद अहम है। शुरुआती एक घंटा के अंदर उसे कम से कम 3 विकेट झटकने होंगे। अगर ऐसा होता है तभी काम बन सकता है। रोहित शर्मा की टीम चाहेगी कि सवा 3 सौ के अंदर ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर दिया जाए। इसके लिए शमी और उमेश की भूमिका खास होगी।

स्पिनरों को बनाना होगा दबाव
इसमें कोई शक नहीं कि शुरुआती समय तेज गेंदबाजों के लिए अहम होगा, लेकिन रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के लिए यह मैदान घर जैसा है। वे यहीं खेलकर बड़े हुए हैं। ऐसे में दोनों को अश्विन के साथ मिलकर दबाव बनाना होगा, जिससे विकेट मिले। खासकर कैमरुन ग्रीन वाले छोर पर, क्योंकि वह विस्फोटक बल्लेबाज हैं। अगर वह डिफेंसिव मोड में आते हैं तो विकेट गिरने का चांसेज बढ़ जाएगा। दूसरी ओर, उस्मान टेस्ट स्पेशलिस्ट हैं उन्हें आउट करना एक बड़ी सफलता हो सकती है।

अब कप्तानी की असल परीक्षा
रोहित शर्मा की कप्तानी की असल परीक्षा आज ही होगी। अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को जल्दी आउट करती है तो ही काम बन सकता है, क्योंकि भारतीय टॉप ऑर्डर अभी तक सीरीज में असफल रहा है और अगर यहां बड़ा स्कोर बनने के बाद वही हाल होता है तो ऑस्ट्रेलिया को जीत से रोक पाना बेहद मुश्किल होगा।

उठता करियर ग्राफ
साल 2022 की शुरुआत से उस्मान ख्वाजा का करियर ग्राफ तेजी से ऊपर गया है। इस दौरान यह उनकी छठी टेस्ट सेंचुरी है। इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने भी इस दौरान इतनी टेस्ट सेंचुरी लगाई है। ख्वाजा ने इस दौरान चार शतक ओपनर के तौर पर जड़े हैं और कोई दूसरा ओपनर उनके करीब भी नहीं है। उस्मान (16 टेस्ट में 1532* रन) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में बल्लेबाजों की सूची में जो रूट (22 टेस्ट, 1915 रन) के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

सीरीज में पहली बार
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेशन में एक भी विकेट नहीं गंवाया जो पूरी सीरीज में पहला सेशन है जिसमें कोई विकेट नहीं गिरा। भारतीय गेंदबाजों को धीमी और सपाट पिच पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। मेहमान टीम के बल्लेबाजों को रविचंद्रन अश्विन (1/57), रविंद्र जाडेजा (1/49) और अक्षर पटेल (बिना विकेट के 14 रन) की तिकड़ी को खेलने में अधिक परेशानी नहीं हुई। भारत की ओर के सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे जिन्होंने 65 रन देकर दो विकेट चटकाए।

रन बनाने के लिए मेहनत
ऑस्ट्रेलिया ने दिन के खेल के दौरान 2.83 की रन गति से रन बनाए। टीम शुरुआती दो सेशन में 2.40 की रन गति से ही रन बना पाई थी जो दर्शाता है कि पिच पर रन बनाना आसान नहीं है। मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने हालांकि नई गेंद के खिलाफ दोनों मौकों पर आसानी से रन बटोरे। सुबह के सेशन में अश्विन और शमी ने एक-एक विकेट चटकाया जिससे ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक दो विकेट पर 75 रन बनाए।

IND vs AUS: अब भारत कैसे करेगा पलटवार, क्या होगा आखिरी टेस्ट में आगे का प्लान?

ग्रीन ने बढ़ाई रफ्तार
तीसरे सेशन की शुरुआत में ही लाबुशेन की तरह स्मिथ भी जाडेजा की गेंद को विकेटों पर खेल गए। स्मिथ ने 135 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके मारे। शमी ने इसके बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब (17) को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 170 रन किया। लेकिन इसके बाद मैदान पर उतरे ग्रीन ने अटैकिंग खेल से एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों को बैकफुट पर भेज दिया। उन्होंने ख्वाजा का अच्छा साथ दिया जिन्होंने दिन के अंतिम ओवर में शमी पर चौके के साथ 246 गेंद में शतक पूरा किया। वह मौजूदा सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बाद शतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने।

IND vs AUS: रोहित सेना का खास गेम प्लान तैयार… दूसरे दिन के पहले घंटे में भारत करेगा ऐसे पलटवारIND vs AUS: हवा में उड़ता रहा डंडा, मोहम्मद शमी की रफ्तार से गिरफ्तार हुए पीटर हैंड्सकॉम्ब, कई मीटर दूर गिरा स्टंप्सIND vs AUS: ऐतिहासिक टेस्ट से पहले पीएम मोदी ने किया अहमदाबाद स्टेडियम में ‘हॉल ऑफ फेम’ का अनावरण



Source link