पैर सुन्न होते हैं तो हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां ?

165
पैर सुन्न होते हैं तो हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां ?
पैर सुन्न होते हैं तो हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां ?

पैर सुन्न होते हैं तो हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां ? ( If the feet are numb then it can be a serious disease? )

वर्तमान समय में हमें कई तरह की स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. अगर किसी बीमारी का समय रहते इलाज करा लिया जाता है, तो वह हमारे लिए अच्छा होता है. लापरवाही करने पर सामान्य बीमारी भी जानलेवा साबित हो सकती है. काफी बीमारियां ऐसी होती हैं. जिनके बारे में हमें पहले से ही संकेत मिलने शुरू हो जाते हैं. लेकिन काफी बार हम लापरवाही में उन संकेतों की तरफ ध्यान नहीं देते हैं. जिनका भविष्य में खामियाजा भुगतना पडता है. यहीं कारण है कि लोगों किसी भी संकेतों के बारे में अच्छे से जानने की जिज्ञासा रखते हैं. इससे संबंधित उनके मन में कई तरह के सवाल होते हैं. इसी तरह का एक सवाल जो आमतौर पर पूछा जाता है कि पैर सुन्न होते हैं तो कौन सी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है, तो इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.

पैर सुन्न

क्या पैर सुन्न होने का मतलब गंभीर बीमारी ही होता है-

आपने देखा होगा कि जब हम काफी लंबे समय तक एक ही जगह तथा एक ही स्थिति में बैठे रहते हैं, तो पैर सुन्न हो जाते हैं. ऐसा लगता है कि कोई पैर में सुई या पिन चुभा रहा है. कुछ लोगों को इसमें दर्द भी महसूस होता है. ऐसा नहीं है कि अगर आपके पैर सुन्न होते हैं, तो उसके पीछे कोई गंभीर बीमारी ही है. आमतौर पर बात करें, तो इसके पीछे सामान्य कारण ब्लड फ्लों का कम होना या फिर नसों पर अधिक प्रेशर पड़ना होता है. लेकिन अगर पैर लंबे समय तक सुन्न रहते हैं, तो इसके पीछे गंभीर बीमारियों के संकेत से भी मना नहीं किया जा सकता है.

पैर सुन्न

पैर सुन्न होने पर हो सकती हैं ये बीमारियां-

पैर सुन्न होते है, तो यह कुछ बीमारियों का संकेत भी हो सकता है. दरअसल, मल्टीपल स्केलेरोसिस (एमएस), डायबिटीज, धमनी रोग या फाइब्रोमायल्गिया इत्यादी स्थितियां ऐसी होती हैं, जो हमारे सेंट्रल नर्वस सिस्टम को प्रभावित करती हैं. इससे हमें पैर सुन्न होने की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. कुछ लोगों को डायबिटिज होती है, जिससे उनमें एक तरह की नर्व डैमेज हो जाती है. इसे डॅाक्टरों की भाषा में डायबिटीज न्यूरोपैथी कहा जाता है. इसकी वजह से पैरों में सुन्नता देखने को मिल सकती है. इसके अलावा काफी बार अगर हम लंबे समय तक बैठते हैं या फिर टाइट कपड़े , जूते पहनते हैं, तो भी ऐसा हो सकता है. साइटिका के कारण भी पैरों में सुन्नता देखने को मिल सकती है. अत्यधिक शराब का प्रय़ोग करने से भी उसमें कुछ ऐसे तत्व होते हैं, जो हमारे नर्व को डैमेज कर देते हैं. जिसकी वजह से पैर सुन्न हो जाते हैं. पैरिफेरल धमनी रोग के कारण भी पैर सुन्न हो सकते हैं. इसी कारण अगर ऐसा बार बार देखने को मिलता है, तो तुरंत डॅाक्टर से संपर्क करना चाहिएं.

यह भी पढ़ें : आँख के नीचे Dark circles के कारण और बचाव के तरीके क्या हैं ?

अगर पैर सुन्न होने के घरेलू इलाज की बात करें, तो इसके लिए हम कुछ आराम कर सकते हैं , वहां पर बर्फ लगा सकते हैं, हीट देना , एक्सरसाइज , मसाज , नमक के पानी में भिगोकर इसका उपचार कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको आराम मिलेगा. लेकिन अगर फिर भी आराम की जगह बार बार ऐसी ही समस्या सामने आती है, तो लापरवाही की जगह तुरंत किसी विशेषज्ञ से संपर्क करें.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News4social इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.