अगर सोनिया गांधी से नहीं मिले होते राजीव गांधी तो आखिर कौन होती उनकी पत्नी

2086

नई दिल्ली: आज दोस्तों हम आपको भारतीय राजनीती के एक ऐसे दिग्गज नेता के बारे में कुछ ऐसा बताएंगे जिसे पढ़कर आपको काफी मज़ा आएगा. भारतीय राजनीती में काफी दिलचस्प चीजें देखने को मिलती है. वहीं राजनीती और बॉलीवुड का भी काफी हद तक नाता है. कभी-कभी राजनीति और बॉलीवुड का गठजोड़ भी देखने को मिलता है.

पहले राजीव गांधी का विवाह रितु कपूर के साथ करने की बात हुई थी 

आपको बता दें कि बॉलीवुड सितारों ने बॉलीवुड में जितना अपना हाथ अजमाया है उतना ही पॉलिटिक्स में भी. आज एक किस्सा है जो राजनीती जगत के वरिष्ठ नेता राजीव गांधी को लेकर सामने आया है. एक वरिष्ठ पत्रकार और लेखक राशिद किदवई ने अपनी एक किताब में खुलासा किया है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की माता उनका विवाह बॉलीवुड के अभिनेता राज कपूर की बेटी रितु कपूर से उनका विवाह करना चाहती थी.

लेकिन इस दौरान राजीव की मुलाकात सोनिया गांधी से हुई थी, इस वजह से इंदिरा गांधी ने यह बात वहीं पर रोक दी. वहीं अगर राजीव गांधी को सोनिया गांधी नहीं मिली होती तो उनकी पत्नी रितु कपूर होती. ऐसे ही तमाम राजीनीतिक किस्सों का जिक्र रशीद किदवई ने आपनी किताबों में किया है. जिनके बारे में कम ही लोगों को ज्ञात हो.