नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) के विशेष समिति ने जांच के बाद उत्तराखंड सरकार द्वारा बनाए गए खूबसूरत देहरादून इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को अपनी हरी झंडी दिखा दी है. इस स्टेडियम का आज आधिकारिक तौर पर उद्घाटन किया गया है. बता दें भले ही यह मैदान भारत में हो लेकिन इस को दूसरे देश का घरेलू मैदान बोला जाएगा. जहाँ पर अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला टी-20 सीरीज खेला जाएगा.
जानकर हैरान रहें जाओगे कि इस स्टेडियम में 25 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है और यह भारत में पहला ऐसा स्टेडियम जिसमें इतने लोगों के आने की सुविधा है. इस स्टेडियम में सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा.
आपको बता दें कि आइसीसी ने इस स्टेडियम को दूसरे देशों का घरेलू मैदान के रूप में चुना है. विशेष समिति के जांच के बाद इस मैदान को तीन फॉर्मेट के हिसाब से तैयार किया है जैसे टेस्ट, वनडे और टी-20 मैच. इसमें खिलाडियों की सुविधाओं, मीडिया और ब्रॉडकास्ट के जरूरी स्तर अंतरराष्ट्रीय मानकों का पाया. यह स्टेडियम देव भूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित है, यहां स्टेडियम रोलिंग पहाड़ियों और नदियों की प्रवाह के बिल्कुल सामने स्थित है.
स्टेडियम में अन्य सुविधा
इस स्टेडियम में अन्य और भी सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, स्टेडियम में रेस्टोरेंट, खुदरा, खाने के लिए हॉल और कॉन्फ्रेंस हॉल समेत अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की गई है. वहीं अगर सुरक्षा की बात करें तो यहां स्टेडियम इस पर भी खरा उतरा है. यह पर सुरक्षा के उत्तम इतंजाम किये गए है. इस स्टेडियम में आपातकाल की स्तिथि में दर्शकों को महज 8 मिनट के भीतर बाहर निकाला जा सकता है.
भारत का पहला लीड गोल्ड मानक स्टेडियम
बता दें कि कोलाज डिजाइन से तैयार देहरादून इंटरनेशनल क्रिकेट भारत का पहला लीड (ऊर्जा और पर्यावरण डिजाइन) गोल्ड मानक स्टेडियम है. कोलाज डिजाइन भारत की एक खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है. इससे पहले इस कंपनी ने भारत में पहली बार फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के वक्त छह स्टेडियम में काम किया था.
वहीं कोलाज डिजाइन के सीईओ और संस्थापक रामकुमार सुब्रमण्यम ने इस दौरान कहा कि, इस स्टेडियम को बनाने और खेल की सभी सुविधा पर खास तौर पर ध्यान देना काफी चुनौती भरा था. यह विशेष स्टेडियम उत्तराखंड सरकार की सहमती और हमारे गठबंधन के हिस्सेदारी से बनाया गया था. सरकार की चाहत थी कि स्टेडियम विश्व स्तरीय सुविधा के साथ-साथ कला का भी अद्भुत उदाहरण पेश करें. यहीं वजह है कि हमनें ये स्टेडियम को इस तरीके से डिजाइन किया.