खुद को एक फ्लॉप अभिनेता मानते है ,निर्देशक करण जौहर

167

 

करण जौहर बॉलीवुड के सबसे मशहूर नामों में से एक l ऐसे गिने -चुने निर्माताओं और निर्देशकों में शुमार जिसके साथ इंडस्ट्री का हर दिग्गज काम करना चाहता है l करण की धर्मा प्रोड्क्शनस हर साल कितनी ही बड़ी -बड़ी फिमों का निर्माण करती है l करण उन चुंनिंदा निर्देशकों में से है जिन्होंने ने अपनी पहली फिल्म कुछ-कुछ होता है से बॉलीवुड तहलका मचा दिया था lवो करण जौहर जिसके साथ हर कोइ काम करना चाहता है ,वो खुद को एक फ्लॉप अभिनेता मानते है l

मै एक फ्लॉप एक्टर हूँ -करण जौहर
दरअसल माधुरी दीक्षित अपनी आने वाली फिल्म बकेट लिस्ट से अपनी मराठी फिल्मों की पारी को शुरू कर रही है l जिसके निर्माता है करण जोहर l इसी फिल्म के एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब करण से इस फिल्म में अभिनय करने को लेकर सवाल पूछा गया तो वह बोले कि वे खुद को एक फ्लॉप एक्टर कहना पसंद करेंगेl उन्होंने कहा, मेरी एक भी फिल्म नहीं चली. मैंने बॉम्बे वेलवेट और वेलकम टू न्यूयार्क में काम किया और दोनों ही नहीं चलींl किसी को मुझे फिल्म में नहीं लेना चाहिएl मैं एक बड़ा फ्लॉप अभिनेता हूंl बता दें कि करण जौहर के अभिनय वालीं ये दोनों फिल्में फ्लॉप रही थींl

आपको बता दें कि शायद बहुत कम लोग ही ये जानते है कि ,करण ने अपने अभिनय करियर की शुरुवात फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे से की थी l