गाजियाबाद : कोरोना पीड़ित पत्नी की दुर्गति पर पति ने लगाई सरकार से मदद की गुहार वीडियो

352
news
कोरोना पीड़ित पत्नी की दुर्गति पर पति ने लगाई सरकार से मदद की गुहार

कोरोना पीड़ित पत्नी की दुर्गति पर पति ने लगाई सरकार से मदद की गुहार

देश में कोरोना का कहर जारी है जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन का आदेश दिया है ,वहीं बात करें देश के सबसे बड़े सूबे उत्तरप्रदेश की जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के 29 हजार से अधिक मामले हो गए हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=sESGrbCav9U

ऐसे में आपके आसपास कोरोना के कितना मामले सामने आ गए हैं और प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए क्या कदम उठा रहा है। इसकी जानकारी होना आपके लिए बेहद जरुरी है। वहीं अगर बात करे दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की तो वहां कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों ने योगी आदित्यनाथ सरकार की चिंता बढ़ा दी है।

इसी बीच गाजियाबाद लोनी के मनीष तिवारी नामक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जहां वो अपनी पत्नी के लिए उत्तरप्रदेश अथवा केंद्र सरकार से गुहार लगाते हुए दिख रहे हैं।

इस वीडियो के माध्यम से मनीष तिवारी अपना दर्द सुनाते हुए कह रहे हैं की उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित है और वो पहले से हीं कैंसर पीड़ित है पर अस्पताल में उनका अच्छा ख्याल नहीं रखा जा रहा है और उन्हें अस्पताल में उन्हें कोई सुविधा नहीं मिल रही है।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के कौन से जिले लॉकडाउन में खुले रहेंगे ?

महामारी में व्यवस्थाओं को लेकर सरकार के दावे हजार है लेकिन हक़ीक़त उतना ही डरावना है।
सोमवार शाम तक 24 घंटे में 80 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आये थे। अबतक 66 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1873 तक पहुंची है। कुल मरीजों में 1052 तब्लीगी जमात या उनके संपर्क के हैं। 1873 कोरोना पॉजिटिव में 327 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। अबतक प्रदेश में 30 की मौत हो चुकी है। 1516 कोरोना पॉजिटिव अब भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं।

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.