दिल्ली School of Excellence का online form कैसे भरे ? ( How to fill the online form of Delhi School of Excellence? )
एक्सीलेंस स्कूल, दिल्ली सरकार के द्वारा वर्ष 2018 से शुरू किये गए थे. ये स्कूल सह शैक्षिक, अंग्रेजी मीडियम है. अगर Delhi Excellence School स्कूल की बात करें, तो कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई करवायी जाती है. दिल्ली में रहने वाले जो भी माता-पिता अपने बच्चों का दाखिला इन स्कूल में कराना चाहते हैं, लेकिन उनको यह नहीं पता कि इसमें दाखिला कैसे होता है, तो यह पोस्ट आपके लिए है. इसमें आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल जाएगें.
दाखिले की योग्यता-
कहीं भी दाखिले के लिए आवेदन करने से पहले हमें वहां के मापदंड या जो योग्यता निर्धारित की जाती है. उसका ध्यान रखना जरूरी होता है. वरना हमारा आवेदन स्वीकार नहीं किया जाता है. अगर आप अपने बच्चे का नर्सरी में दाखिला कराते हैं, तो कम से कम 3 वर्ष उम्र, केजी के लिए 4 वर्ष , कक्षा 1 के लिए 5 वर्ष, कक्षा 2 के लिए 6 वर्ष तथा कक्षा 3 के लिए 7 वर्ष कम से कम उम्र होनी चाहिएं. इसके अलावा अगर 9 वीं कक्षा में दाखिला चाहते हैं, तो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 8 वीं पास हो. सभी स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के ग्यारहवीं कक्षा में एडमिशन के लिए सामान्य प्रवेश या स्क्रीनिंग टेस्ट होगा. स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के प्रत्येक के लिए अलग-अलग मेरिट सूची होगी.
किस आधार पर होता है दाखिला-
कक्षा 3 से नर्सरी तक- इन कक्षाओं में एडमिशन पड़ोस के मानदंडो पर आधारित होगा. यानि कि स्कूल के 1 कि.मी. के भीतर रहने वाले छात्रों को वरीयता दी जाएगी. जिसके बाद 1 से 3 किमी. के अंदर रहने वाले छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा. अगर सीटें बच जाती है तो 3 से 6 किलो मीटर या उससे अधिक दूरी वाले छात्रों के प्रवेश पर विचार किया जाएगा. 9वीं कक्षा में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी.छात्रों का चयन शिक्षा निदेशालय, नई दिल्ली द्वारा निर्धारित न्यूनतम पात्रता मानदंड और प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर किया जाएगा. आवश्यकता पड़ने पर छात्रों को इंटरव्यू का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक कार पर उत्तर प्रदेश और दिल्ली सरकार कितने रुपए की सब्सिडी दे रही है?
कैसे करें Online आवेदन-
इसमें दाखिले के लिए सिर्फ और सिर्फ Online आवेदन ही स्वीकार किए जाते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट ( http://www.edudel.nic.in/ ) पर जाना होगा. इसके बाद Govt. School Admissions के नाम से विकल्प मिलेगा. जिस पर Click करने के बाद आपको Online Registration Form का लिंक मिलेगा. इस Click करने के बाद आपके सामने एक फार्म खुलेगा. जिसको भरकर आपको tap on the submit button करना है. जिसके बाद आपका आवेदन हो जाएगा.
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.