ऑफिस कर्मचारियों को कोरोना से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए?

388

कोरोना वायरस का आकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना वायरस दिन प्रति दिन घातक रूप लेता जा रहा है। देश भर में कच महीने पहले लॉक डाउन जारी था ताकि कोरोना से कहर से बचा जा सके लेकिन उसके साथ – साथ देश की अर्थव्यवस्था पर भी ध्यान देना जरुरी है और देश की डुबती अर्थव्यवस्था को सँभालने के लिए कोरोना काल के बीच अनलॉक -1 लाया गया , जिसके तहत बहुत से ऑफिस खोले गए, अगर आपको भी कोरोना काल के बीच में ऑफिस जना पड़ता है तो आपको भी कुछ बातो का ध्यान रखना जरुरी है जिससे कोरोना का संक्रमण न फैले।

ऑफिस में कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सबसे पहले अपना वर्क स्टेशन साफ करना न भूले। वर्क स्टेशन के साथ आपको कीबोर्ड, माउस जैसी चीजों जहां पर बार-बार सभी के हाथ लगते हैं, उसे भी साफ करना अत्यंत जरुरी है वार्ना संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा रहता है। ऑफिस में कर्मचारियों को काम करते वक़्त डिस्पोजेबल वाइप्स जरूर इस्तेमाल करने चाहिए क्योंकि दरवाजों का हैंडल, डोर नॉब, लिफ्ट का बटन, रिमोट कंट्रोल, डेस्क आदि को छूने से पहले वाइप्स से साफ कर लें। ऐसा करने से भी कोरोना वायरस के संक्रमण से आपको सुरक्षित रख सकता है।

साथ ही सब से जरुरी बात जिसको जेहन में रखना चाहिए खांसी-जुकाम होने पर मास्क, टिश्यू, जैसी चीजों का इस्तेमाल जरूर करें। हार वक़्त मास्क पहनने से दिक्कत हो सकती है लेकिन खांसी-जुकाम होने पर मास्क जरूर लगाना है ताकि दूसरे लोग इससे एफेक्ट न हो , और एक डिस्टेंस पर रहकर लोगो के साथ काम करना है। किसी से भी हाथ नहीं मिलना है। एक साथ लंच करना भी अवॉयड करे तो बेहतर होगा जितना संभव हो उतना डिस्टेंस बना रखे।

यह भी पढ़े: जाने किन देशों में कोरोना वायरस नहीं फैला