जाने कोरोना संकट से उबरने के लिए राहुल गांधी ने कितनी राशि दान की है
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से देश में दहशत का माहौल है। कोरोना का कहर ऐसा है कि न सिर्फ इसके मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, बल्कि लोगों के जीवन पर भी इसका बुरा असर देखने को मिल रहा है। कोरोना ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया और इससे काम-धंधा भी बंद पड़ा है।
इस बीच, केरल से कांग्रेस के तीन सांसदों- राहुल गांधी, एके एंटनी और शशि थरूर ने सांसद विकास निधि का पैसा कोरोना से लड़ाई में लगाने का फैसला किया है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र में सांसद निधि से 2.66 करोड़ देने का फैसला लिया है। उन्होंने वायनाड में आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए जिला कलेक्टर को सांसद निधि से 2.66 करोड़ रुपये जारी करने का आग्रह किया है। तिरुअनंतपुरम से सांसद शशि थरूर और राज्यसभा के सदस्य एके एंटनी अपने गृह जिले अलप्पुझा में इतनी ही राशि खर्च करेंगे।
कोरोना के खिलाफ पूरा जंग लड़ रहा है.कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार कोरोना से लड़ने के चार सुझाव दिए हैं. उन्होंने लॉकडाउन के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं में युद्ध स्तर पर सुधार की भी अपील की है, ताकि कोरोना महामारी से निपटा जा सके. इससे पहले कांग्रेस ने पूरे देश में न्याय योजना को लागू करने की मांग की थी.
यह भी पढ़ें : कौन सा ऐसा देश है , जिसने कोरोना वायरस कि समस्या को अच्छी तरह से संभाला ?
इसके साथ राहुल गांधी ने सरकार को चार सुझाव दिए हैं. पहला संक्रमण रोकने के लिए एकांत में रहना, दूसरा बड़े पैमाने पर मरीजों की जांच, तीसरा शहरी इलाकों में विशाल आपातकालीन अस्थाई हॉस्पिटल का तुरंत विस्तार और चौथा चिकित्सा क्षेत्रों में पूर्ण आईसीयू की सुविधा है..इसके साथ हीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी सांसदों की वेतन में 30% तक एक साल के लिए कटौती कि गई है, राष्ट्रपति से लेकर राज्यपाल तक, राज्यो के मंत्री से आमदार तक सभी के वेतन में कटौती कि गई है
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.