UP और MP में रोजाना कितने यूनिट बिजली खर्च होती है ?

329
UP और MP में रोजाना कितने यूनिट बिजली खर्च होती है ?
UP और MP में रोजाना कितने यूनिट बिजली खर्च होती है ?

UP और MP में रोजाना कितने यूनिट बिजली खर्च होती है ? ( How many units of electricity are used daily in UP and MP? )

एक समय होता था, जब इंसान बिना बिजली के अपना जीवन व्यतीत करता था. लेकिन समय के साथ साथ हमारे जीवन में बिजली का महत्व भी बढ़ता चला गया. हालांकि हमारे लिए दुर्भाग्य की बात है कि देश के कई क्षेत्रों में हम अभी तक भी बिजली उपलब्ध नहीं करा पाए हैं, लेकिन फिर भी जिन क्षेत्रों में बिजली पहुँच चुकी है, वहां पर बिना बिजली के जीवन के बारे में सोचना भी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि बिजली हमारे जीवन में अहम् हिस्सा बन चुकी है. हमारे जीवन से जुड़ी बहुत सी चीजों के लिए हमें बिजली की आवश्यकता होती है. यहीं कारण है कि बिजली से संबंधित कई तरह के सवाल हमारे दिमाग में आते हैं, इसी तरह का एक सवाल है कि UP और MP में रोजाना कितने यूनिट बिजली खर्च होती है ? अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है, तो इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.

बिजली

UP और MP में बिजली की खपत-

2019 के वित्तिय वर्ष की बात करें, तो उत्तरप्रदेश में 1 लाख एक हजार सात सौ पेंतीस ( 101,735 GWh ) GWh बिजली की खपत की गई. वही अगर मध्यप्रदेश की बात करते है, तो 2019 वित्तिय वर्ष में 69 हजार 2 सौ चौंतीस ( 69,234 GWh ) GWh बिजली की खपत की गई थी. अगर इसको रोजाना के हिसाब से देखें, तो उत्तर प्रदेश में औसत लगभग 278 GWh बिजली की खपत की गई. वहीं अगर मध्यप्रदेश की बात करें, तो वहां औसत लगभग 189 GWh बिजली की खपत की गई. अगर वित्त वर्ष 2019 की बात करें, तो इसमें सबसे ज्यादा बिजली की खपत महाराष्ट्र में हुई तथा इसके बाद गुजरात का नंबर आता है.

बिजली

1 GWh में कितने kWh होते हैं-

आमतौर पर जब भी बिजली के आँकड़ों की बड़े स्तर पर बात होती है, तो उसकी माप GWh में दिया गया होता है. इसके कारण सबसे बड़ी समस्या यह आती है कि लोगों को इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है. आमतौर पर सबने kWh शब्द को बार बार सुना होता है, जिसका अर्थ होता है किलोवाट hours. अगर हम बात करें कि 1 GWh में कितने kWh होते हैं, तो 1 GWh में 10 लाख kWh होते हैं.

यह भी पढ़ें:क्या हाई कोर्ट की सिंगल बेंच डबल बेंच के आदेश को रद्द कर सकती है ?

लेकिन अगर ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें, तो वहां पर आमतौर पर बिजली की खपत या पूर्ति के लिए यूनिट शब्द का अधिक प्रयोग किया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि 1 यूनिट बिजली का अर्थ होता है 1 kWh. इस तरह अगर हम उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में रोजाना कितनी यूनिट प्रयोग की जाती है. इसके लिए उसकी रोजाना की खपत जो GWh की मात्रा में दी गई है, उसको 10 लाख से गुणा करके निकाल सकते हैं.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.