भारत में कितनी आयुर्वेदिक कंपनियां हैं ?

3164
आयुर्वेद
आयुर्वेद

भारत में कितनी आयुर्वेदिक कंपनियां हैं ? ( How many Ayurvedic companies are there in India )

वर्तमान समय में बीमारियां आम हो चुकी हैं. जब कोई व्यक्ति बीमार होता है, तो वह इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाता है. जिसके बाद उसको कुछ दवा दी जाती है. लेकिन ये दवा अलग-अलग कंपनियों में बनती है. जिसमें से कुछ कंपनियां आयुर्वेदिक दवा बनाती है, कुछ कंपनियां ऐलोपेथिक तथा हौमोपैथिक दवाओं का निर्माण करती है. इन सभी दवाओं का काम करने का अपना अलग अलग तरिका होता है.

आयुर्वेद

क्या होती है आयुर्वेदिक कंपनियां-

जिस कंपनी में आयुर्वेदिक दवा का निर्माण किया जाता है, उसे हम आयुर्वेदिक कंपनी कहते हैं. अलग-अलग कंपनियां आयुर्वेदिक दवा का निर्माण करती है. जैसे कि कोई पेट दर्द का चूर्ण होता है तथा इसको बनाने का जो आयुर्वेदिक तरिका होता है. उसके अनुसार अनेंक कंपनियां उसका निर्माण करती है. वहीं आयुर्वेदिक कंपनियां होती है.

आयुर्वेद

भारत में कितनी आयुर्वेदिक कंपनियां-

वर्तमान समय में आयुर्वेदिक कंपनियों की भारत में भरमार है. इसकी निश्चित संख्या की जानकारी तो उपलब्ध नहीं हैं. लेकिन यदि भारत की कुछ प्रमुख आयुर्वेदिक कंपनियों की बात करें, तो उसमें PATANJALI AYURVEDA , DABUR INDIA LTD. , Shree Baidyanath Ayurved Bhawan Ltd , Hamdard Company , Zandu Ayurveda  , HIMALAYA WELLNESS , CHARAK PHARMA PVT. LTD. , SANDU PHARMACEUTICALS LTD. . इन कंपनियों के अलावा भी भारत में अनेंक अच्छी और विश्वास के योग्य आयुर्वेदिक कंपनियां हैं.

यह भी पढ़ें: कफ निकलना क्या कोरोना वायरस का लक्षण है ?

वर्तमान समय में लोगों का रूझान आयुर्वेद की तरफ बढ़ा है. जिसके कारण लोग अपना इलाज आयुर्वेदिक दवाओं से भी कराने में विश्वास करते हैं. ऐसी अनेंक बीमारियां हैं, जिनका आधुनिक चिकित्सा पद्दति से इलाज संभव नहीं है, लेकिन आयुर्वेद द्वारा उसका पूरी तरह से ईलाज का दावा किया जाता है. जिससे लोगों का रूझान आयुर्वेद की तरफ हुआ है. इसके साथ ही एक आमधारणा है कि आयुर्वेदिक दवाओं से फायदा नहीं होगा तो नुकसान भी नहीं होगा, लेकिन केंद्रीय आयुष मंत्रालय का कहना है कि आयुर्वेदिक दवाओं से भी साइड इफेक्ट हो सकता है.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.