दांत निकालने के बाद कितने दिन तक दर्द रहता है ?

3217

दांत निकालने के बाद कितने दिन तक दर्द रहता है ? ( How long does the pain last after tooth extraction? )

वर्तमान समय में हमें अनेंक स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इनमें से दांतों की समस्या ऐसी है, जो आमतौर पर देखने को मिलती है. काफी बार दांतों के इलाज के बाद भी आराम नहीं मिलता है, तो हमारे पास एक ही विकल्प बचता है कि हमें अपना वो दांत निकलवाना पड़ता है. जब हम दांत निकलवाते हैं, तो इससे संबंधित लोगों के मन में कई तरह के सवाल हो सकते हैं. इसी तरह का एक सवाल जो आमतौर पर पूछा जाता है कि दांत निकालने के बाद कितने दिन तक दर्द रहता है ? अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है, तो इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.

दांत निकालना

दांत निकलवाने पर कितने दिन तक दर्द-

जब दांत निकलवाना ही एक विकल्प बचा होता है. ऐसे में जब हम दांत निकलवाते हैं, तो उसका दर्द आमतौर पर एक सप्ताह तक रह सकता है. लेकिन अगर हम दांत निकलवाने के बाद डॅाक्टर द्वारा बताए गए परहेजों का ध्यान नहीं रखते हैं, तो हमें और भी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है. दांत निकलवाने के बाद हमारी लापरवाही की वजह से हमें मसूढ़ों में सूजन , दर्द , ब्लीडिंग या घाव को भरने में देर इत्यादी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है.

दांत निकालना

दांत निकालने के बाद की जाने वाली सावधानियां-

जब हम दांत निकलवाते हैं, तो हमें बहुत ही सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है. सबसे ज्यादा हमें खान पान पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है. दांत निकलवाने के बाद कठोर भोजन खाने से बचें , यह हमारे दांतों में फंसकर समस्या पैदा कर सकता है. इसकी जगह मुलायम भोजन करना चाहिएं. उदाहरण के तौर पर हलवा या खिचड़ी इत्यादी का प्रय़ोग किया जा सकता है. अगर आप धूम्रपान या तंबाकू का सेवन करते हैं, तो उसे तुरंत बंद कर देना चाहिएं. यह भी समस्या उत्पन्न कर सकता है.

यह भी पढ़ें : रेबीज के टीके की खोज किसने की थी और इसका इतिहास ?

अगर दांत निकलाने के बाद उचित खान पान की बात करें, तो इसमें हम दांत निकालने के 3 से 4 दिनों के दौरान आईसक्रीम का प्रयोग कर सकते हैं. इससे उस जगह पर बहुत ही राहत मिलती है. दही हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होती है. यह मुलायम होती है. बिना चबाए इसे आसानी से निगला जा सकता है. इसके साथ ही यह ठंड़ी भी होती है, जो ऐसी स्थिति में हमें बहुत राहत देती है. दांत निकालने के बाद आपको शुरुवाती समय में सूजन या रक्तस्राव की समस्या हो सकती है. इसके लिए आप आइस-पैक का उपयोग कर सकते है. इसकी वजह से बहुत आराम मिलता है. इसके साथ ही हमें यह भी ध्यान रखना चाहिएं कि अचानक झटका लगने से, जोर से बात करने, बाहर जोर से थूकने आदि से बचने की जरूरत है. इससे समस्या बढ़ सकती है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News4social इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.