एक पोर्न स्टार रियल लाइफ में कैसी होती है?

5656
news
एक पोर्न स्टार रियल लाइफ में कैसी होती है?

पोर्न स्‍टार को लेकर आपके दिमाग में घूमते रहते है। अपनी रियल जिंदगी में ये पोर्न स्‍टार कैसे रहते होंगे? इनके रियल सेक्‍स लाइफ कैसी होगी?ऐसे ही कई सवाल है जो पोर्नमूवी देखने वालों के दिमाग में घूमते रहते हैं। क्‍या आपके दिमाग में भी ऐसे सवाल आते है तो आज हम पोर्न एक्‍टर से जुड़े कुछ सवालों के जवाब आपके सामने ला रहे हैं।

पोर्न स्‍टार से जुड़े सवालों के जवाब जानने के लिए दुनिया के सबसे बड़ी पोर्न वेबसाइट पोर्नहब ने एक सर्वे कराया जिसमें बहुत ही चौंकान्‍ने वाले तथ्‍य सामने आए। इस सर्वे के बाद सेक्‍स और रिलेश‍नशिप के विभिन्‍न विषयों पर रिसर्च करने वाले मनोवैज्ञानिक जस्टिन जे लेमिल्‍लर ने इस सर्वे को अपने तरीका से समझाया कि पोर्न स्‍टार से जड़ी कई मिथ सच में गलत ही है। आइए जानते है इस सर्वे से जुड़ी बातों के बारे में।

इस सर्वे में से पोर्न स्‍टार के लाइफ से जुड़े सवालों के डाटा इक्‍ट्ठे किए गए। इसमें से एक सर्वे में कुछ सवाल फीमेल पोर्न स्‍टार तो कुछ मेल पोर्न स्‍टार से किए गए थे। इन दोनों को हर सवाल का जवाब 1 से लेकर 10 के बीच नम्‍बर या मापदंड देकर अपने जवाब बताने थे।

जब पोर्नस्‍टार से पूछा गया कि क्‍या वो कैमरे के सामने सेक्‍स एंजॉय करते हैं? तो 177 में से 69 फीमेल पोर्न स्‍टार ने 10 नम्‍बर दिए जिसका मतलब था कि वो अपनी जॉब को एंजॉय करती हैं। वहीं ज्‍यादात्‍तर मेल पोर्नस्‍टार के हिसाब से औसतन स्‍कोर 8.4 निकला।

इस सर्वे में ये बात तो एकदम साफ हो गई कि जो लोग सोचते थे कि काम और शूट के ऑवरडोज की वजह से पोर्नस्‍टार कैमरे के सामने खुलकर सेक्‍स को एंजॉय नहीं करते है वो लोग गलत है।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News4social इनकी पुष्टि नहीं करता है. यह खबर इंटरनेट से ली गयी है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

यह भी पढ़े:भारत का सबसे बड़ा किसान संगठन कौन सा है?

साभार-hindi.boldsky.com