सिंह राशि के जातक की जन्मकुंडली में गुरू ग्रह पंचम भाव में होंगे तथा 20 नवम्बर को षष्ठ भाव मकर राशि में चले जाएंगे। राहु और केतु ग्यारहवें तथा पंचम भाव में होंगे। इसी प्रकार अन्य ग्रह भी सम्पूर्ण वर्ष सभी राशियों में भ्रमण करेंगे और उसका प्रभाव आपके ऊपर किसी न किसी रूप में अवश्य पड़ेगा।
प्रस्तुत लेख के माध्यम से मेरा यह प्रयास रहेगा कि आपके जीवन में आने वाले सभी पहलुओ पर यथा संभव प्रकाश डालें ताकि आपको भविष्य की योजना बनाने में मदद मिल सके।
यदि आप लग्न कुंडली तथा चन्द्र कुंडली दोनों की राशियों के फल को पढ़कर कोई कार्य योजना बनाते है तो अच्छा रहेगा। यह राशिफल वैदिक ज्योतिष के आधार पर किया गया है।वैदिक ज्योतिष पर आधारित भविष्यफल पढ़ने के बाद आप वर्ष 2020 में होने वाली अनेनानेक घटनाओं घटना-दुर्घटना से पूर्व में ही परिचित हो जाएंगे और आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की आपको नए वर्ष की पूरी योजना बनाने में सफलता मिलेगी। आप जन्मकुंडली के लग्न की राशि तथा चंद्र राशि दोनों का फल पढने के बाद ही कोई निर्णय ले तो अच्छा रहेगा।
सिंह राशि वाले जातकों के लिए इस समय धन प्राप्ति का अच्छा योग बन रहा है। यदि आप किसी से उधारी पैसे लिए है तो इस समय उसे चुकाने की स्थिति में होंगे। धन कारक गुरु आपके बुद्धि भाव में बैठे है और नवम्बर तक यही रहेंगे अतः इस वर्ष आप अपने बुद्धि-विवेक के माध्यम धन अर्जन करेंगे।याद रखिये कोई भी ज्योतिष विद्या में नौकरी अपने आप नहीं लग जाती। आपको खुद अपनी मेहनत से आगे बढ़ना चाहिए।
आपको अपने बाप-दादा की प्रॉपर्टी का लाभ मिल सकता है और हो सकता है की आप उस धन का इस्तेमाल कोई नए व्यवसाय को शुरू करने में लगा सकते है। अगर कोई आर्थिक समस्या भी आती है आप उसका समाधान ढूंढने में सफल रहेंगे है धैर्य से काम लेना अति आवश्यक है। परिवार के साथ यात्रा कर सकते हैं।
नौकरी की दृष्टिकोण से यह वर्ष सिंह राशि के जातकों के लिए सामान्य ही रहेगा। आपको अपने परिश्रम का फल मिलेगा परन्तु बहुत ज्यादा का उम्मीद न करे तो आपके लिए अच्छा रहेगा।सरकारी कर्मचारी को विशेष लाभ होने की सम्भावना है। आपको अधिकारियो का सहयोग मिलेगा।इस साल आपके रुके हुए कार्य होने के आसार बढ़ जाएंगे।
नौकरी में वेतन वृद्धि की सम्भावना है। परन्तु फरबरी से लेकर मई तक नौकरी के मामले में सतर्क रहे यदि आप अपना कार्य संस्था के अनुरूप कर रहे है तो अप्रत्याशित पुरस्कार मिल सकता है परन्तु यदि आप अपने कार्य सही से नहीं कर पा रहे है तो नौकरी से निकाला भी जा सकते है या आपका ट्रांसफर निवास स्थान से दूर हो सकता है। सिंह राशि वाले जातकों के करियर को नये आयाम देगा. इस साल आप की शुरुआत में शनि देव आपके छठे घर में प्रवेश करेंगे और पूरे वर्ष भर इसी भाव में स्थित रहेंगे.
यह भी पढ़े:जो बिडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने पर पाकिस्तान में खुशी की लहर क्यों है?