Hindon में नहाना-कपड़े धोना हो सकता है खतरनाक, नदी के पानी में मिले हैं खतरनाक बैक्टीरिया
हिंडन के पानी से आसपास के किसान सिंचाई करते हैं। कारोबारी सब्जी व फल धोते हैं। कई जगह इसी पानी से कपड़े भी धुले जाते हैं। एमएमजी अस्पताल के सीनियर फिजीशियन डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि ऐसे पानी से अगर सब्जी या फल धुला गया तो लीवर और पेट से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं। कच्ची खाए जाने वाली सब्जियों और फलों को तो कई बार रगड़कर पानी से धुलकर ही इस्तेमाल करें। हिंडन के पानी से अगर लंबे समय तक सब्जियों या फसलों की सिंचाई होगी तो उनके सेवन से कैंसर होने की भी आशंका बढ़ सकती है। कई रोग जनक माइक्रोन्यूट्रिएंट पानी के जरिए सब्जियों, फलों और फसलों तक पहुंच सकते हैं। ऐसे पानी में नहाना, कपड़े धोना भी खतरनाक है। चर्म रोग होने की आशंका बढ़ जाती है।
500 मीटर पर बनाना होगा ग्रीन कॉरिडोर
UPPCB ने जो जांच का जो डेटा जारी किया है, उसमें गौतमबुद्ध नगर की रिपोर्ट नहीं है। सहारनपुर से गौतमबुद्ध नगर तक कई जिलों से गुजरने वाली हिंडन का पानी जहरीला है। यह जलीय जंतुओं के रहने लायक भी नहीं है। पानी में गुलनशील रासायनिक ऑक्सिजन (COD) और जैव ऑक्सिजन (BOD) का स्तर खतरनाक है। हिंडन जल बिरादरी से जुड़े पर्यावरणविद् विक्रांत ने कहा कि हिंडन को बचाने के लिए लॉन्ग टर्म की योजना बनानी होगी। नदी के दोनों तरफ 500 मीटर का ग्रीन कॉरिडोर बनाना होगा। नाले के पानी को साफ करने के लिए STP लगाने की जरूरत है। STP ठीक से चल रहे हैं या नहीं, इसकी निगरानी की व्यवस्था हो।
आंकड़े कम हुए, लेकिन जहर अब भी
पिछले साल हिंडन के पानी की गुणवत्ता की रिपोर्ट देखें तो इस साल पिछले साल की तुलना में कुछ सुधार हुआ है, लेकिन पानी में जहर अब भी है। बीओडी, सीओडी और कोलीफॉर्म के स्तर में काफी सुधार हुआ है। दावा किया जा रहा है कि जो प्रयास चल रहे हैं, उसका जल्द ही और असर दिखने लगेगा।
सरकारी स्तर पर ये हो रहे प्रयास
हिंडन को साफ किए जाने के लिए मंडलायुक्त की अध्यक्षता में एक कमिटी बनी है। यह कमिटी जिले में जितने नाले नदी में सीधे गिर रहे हैं, उसे STP के साथ लिंक किए जाने का निर्देश दिया है। यदि STP के साथ लिंक नहीं हो पा रहे हैं तो उसे नदी में गिरने से पहले उसके पानी को ट्रीट किए जाने का इंतजाम किया जाए। दूसरी तरफ जल निगम कुछ नए STP के निर्माण किए जाने की तैयारी कर रहा है।
भूजल भी हो रहा प्रदूषित
सहारनपुर से लेकर गाजियाबाद तक औद्योगिक इकाइयों से हिंडन में घुल रहे जहर से भूजल स्तर प्रभावित हो रहा है। भूजल में आर्सेनिक, लैड, क्रोम जैसे हैवी मैटल्स घुल गए हैं। ये सेहत के लिए बेहद हानिकारक हैं। डॉक्टरों का कहना है कि लेड और आर्सेनिक युक्त पानी का ज्यादा इस्तेमाल किए जाने से कैंसर की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। प्रदूषित पानी की वजह से सामान्यत: हेपेटाइटिस-ए और ई, लीवर और पेट की बीमारी हो सकती है। हेवी मेटल्स नर्वस सिस्टम को भी प्रभावित कर देते हैं।
रीजनल ऑफिसर UPPCB उत्सव शर्मा ने कहा कि गाजियाबाद में बिना साफ किए गए नाले का पानी नदी में गिरता है। इसकी वजह से यहां टोटल और फेकल कोलीफॉर्म की मात्रा बहुत अधिक है। बीओडी और सीओडी का स्तर सहारनपुर और मेरठ की तुलना में गाजियाबाद में कम है।