विकी कौशल और कटरीना कैफ के रिश्ते पर हर्षवर्धन कपूर ने लगाई मुहर, कहा- दोनों साथ हैं
अनिल कपूर (Anil Kapoor) के बेटे और ऐक्टर हर्षवर्धन कपूर (Harsh Varrdhan reveals Vicky Katrina are together) ने विकी और कटरीना के रिश्ते पर मुहर लगाते हुए कहा है कि दोनों साथ हैं। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, जूम पर चैट शो के दौरान हर्षवर्धन से पूछा गया था कि वह इंडस्ट्री में किसके रिलेशनशिप की खबरों को सच या फिर पीआर का काम मानते हैं? इसके जवाब में हर्षवर्धन ने कहा, ‘विकी और कटरीना साथ हैं और यह सच है।’ पर तुरंत ही हर्षवर्धन कपूर ने कहा, ‘क्या यह बताकर मैं मुसीबत में पड़ने वाला हूं?’
हाल ही कटरीना के घर के बाहर दिखे विकी कौशल
वहीं हाल ही विकी कौशल को कटरीना कैफ के घर पर देखा गया, जिसका एक वीडियो सामने आया। हमारे सहयोगी ईटाइम्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें विकी कौशल सोमवार की दोपहर कटरीना कैफ के घर पहुंचे थे। ईटाइम्स के फटॉग्रफर्स ने विकी कौशल के आने कुछ घंटे बाद उनकी कार को कटरीना कैफ के घर से निकलते हुए देखा और कैद कर किया। वहीं बीते साल भी ऐसी खबर आई थी कि लॉकडाउन के वक्त विकी कौशल, कटरीना के घर गए थे।
ऐसे शुरू हुई थी चर्चा, लिंक-अप पर यह बोले थे विकी कौशल
हाल ही विकी कौशल कोरोना पॉजिटिव आए थे। 5 अप्रैल को उन्होंने बताया था कि उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है और उसके अगले ही दिन कटरीना भी कोरोना की चपेट में आ गई थीं। बात करें विकी कौशल और कटरीना के अफेयर की, दोनों के चर्चे 2019 में तब शुरू हुए जब उन्हें कई बॉलिवुड पार्टियों में एक-साथ देखा गया। हालांकि तब विकी और कटरीना दोनों ने ही इससे इनकार किया। वहीं एक इंटरव्यू में विकी कौशल ने कहा था कि वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में पब्लिक में बताने में सहज महसूस नहीं करते। हालांकि वह यह भी समझते हैं कि पपाराजी अपना काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में डंडा टैक्स क्यों लगता है और उसका रेट क्या है ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.
Source link