हरप्रीत बरार ने बताया, विराट कोहली ने आउट होने के बाद क्या कहा था
पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बरार ने आईपीएल 2021 के स्थगित होने से पहले पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। बरार ने इससे पहले आईपीएल में तीन मैच खेले थे लेकिव वो छाप नहीं छोड़ पाए थे। आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर पंजाब को मैच जीता दिया। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी दिया गया। बरार ने इस मैच में विराट कोहली को भी आउट किया। इस मैच में मोगा के रहने वाले 25 साल के बरार ने 17 गेंदो में नाबाद 25 रन बनाने के साथ ही 19 रन देकर तीन विकेट लिए।
बरार ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा “मुझे याद है कि अनिल कुंबले सर ने मुझसे कहा था कि तूम मैच की तैयारी करो। हर गेंदबाज का सपना होता है कि वह अच्छे बल्लेबाज का विकेट ले। मौजूदा समय में विराट कोहली का विकेट हमेशा खास होता है। आरसीबी के खिलाफ मैच में मैं बस बिना घबराए अच्छी गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था।”
बरार ने आगे बताया कि विराट कोहली ने आउट होने के बाद उनसे क्या कहा। बरार ने कहा “जब मैं रवि बिश्नोई के साथ प्रेजेंटेशन एरिया की तरफ रहा था तो मैं कोहली के पास से गुजरा। उस दौरान उन्होंने मुझसे कहा था अच्छी गेंदबाजी की तुमने आगे भी ऐसी ही गेंदबाजी करते रहना।” बरार ने इस मैच में विराट कोहली के अलावा ग्लेन मैक्सवेल को शून्य पर और एबी डिविलियर्स को तीन रन पर आउट किया।
पैट कमिंस ने बताया, क्वारंटाइन में किस खास तरीके से प्रैक्टिस कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
गौरतलब है कि आईपीएल 14 के बायो बबल में कोरोना के मामले सामने आने के बाद लीग को मई के पहले सप्ताह में स्थगित कर दिया गया था। केएल राहुल की अगुवाई में पंजाब किंग्स प्वॉइंट टेबल में 6 वें स्थान पर था। केएल राहुल की कप्तानी में खेलने पर बरार ने कहा कि राहुल ने भी कम उम्र में आईपीएल में प्रवेश किया था। उन्होंने हमारे साथ अपने अनुभव साझा किए थे, हमें मौके की प्रतीक्षा करने और मौका मिलने पर 100 प्रतिशत देने के लिए कहा था। उनकी सलाह ने मुझे सकारात्मक होने में मदद की जब मुझे कई मौके नहीं मिल रहे थे।
यह भी पढ़ें: पतंजलि की दिव्य कंठामृत chewable tablets क्या काम आती है ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.