आमचुनाव में होने वाली सियासी भिड़ंत से पहले ट्विटर पर सियासी पार्टियों के बीच संग्राम चल रहा है। ट्विटर पर चल रहे सियासी वार के बीच, कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के जवाब में ‘बेरोज़गार’ अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के नाम से पहले ‘बेरोजगार’ शब्द जोड़ लिया। ट्विटर पर अब उनका नाम ‘बेरोजगार हार्दिक पटेल’ हो गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान शुरू किया था जिसके तहत उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द जोड़ लिया था। जिसके बाद एकाएक दिग्गज नेता व केन्द्रीय मंत्रियों ने पीएम के नक्शे क़दम पर चलते हुए अपने ट्विटर के नाम से पहले चौकीदार शब्द लगा लिया था।
आपकी जानकारी के लिए – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने-आपको देश और देश की संपत्ति का चौकीदार बताते हैं। इसी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाते रहें हैं कि चौकीदार चोर है क्योंकि नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या देश का पैसा लूटकर भाग गए।