हार्दिक पटेल ने आरक्षण पर मारी पलटी

1028

गुजरात में पाटीदार आंदोलन से चर्चा में आए युवा नेता हार्दिक पटेल, ठीक कांग्रेसी नेताओं की तरह व्यवहार करने लगे हैं। हालांकि उन्होंने अब तक औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा नहीं की है लेकिन पिछले दिनों राहुल और हार्दिक की मुलाकात काफी चर्चा में रही थी।

Hardik Patel on Reservation

बता दें कि राहुल से मिलने के पहले हार्दिक ने अशोक गहलोत से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद पाटीदार आरक्षण के मुद्दे पर हार्दिक ने कांग्रेस को 7 नवंबर तक अपना रुख साफ करने का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन आज शनिवार को हार्दिक ने ठीक कांग्रेसी नेताओं की तरह हाईकमान का जिक्र करते हुए कहा कि आरक्षण पर आखिरी फैसला 8 नवंबर को सोनिया गांधी लेंगी। बता दें कि हार्दिक ने इससे पहले कांग्रेस को 7 नवंबर तक आरक्षण पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा था। लेकिन अब उन्होंने पलटी मारते हुए इस फैसले की जिम्मेदारी सोनिया गांधी को दे दी है।

हार्दिक पटेल ने आगे कहा कि आरक्षण को लेकर कानूनी तौर पर चर्चा चल रही है। उन्होंने कहा कि मशहूर वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल कानूनी दायरे को अच्छी तरह से समझते हैं, साथ ही उन्हें गुजरात की जमीनी हकीकत का भी अंदाजा है।

कांग्रेस का बयान

वहीं कांग्रेस ने बताया कि कपिल सिब्बल ने आरक्षण के कानूनी प्रावधानों के मद्देनजर सोनिया गांधी को रिपोर्ट भेजी है, जिस पर उन्हें ही आखिरी फैसला लेना है। इस रिपोर्ट में दूसरे राज्य में कानूनी हालात का भी जिक्र किया गया है। साथ ही आज़ादी के बाद बदली हुई सामाजिक हालत की जानकारी भी दी गई है। हार्दिक ने जो तारीख दी है, वो भी काफी अहम है, क्योंकि इसी दिन राहुल गांधी नोटबंद की पहली सालगिरह के मौके पर गुजरात जाकर कारोबारियों से मुलाकात करेंगे।