H3N2 वायरस इंफ्लुएंजा A के बीच 11 माह की बच्ची में मिला B संक्रमण, गुरुग्राम में बढ़ते केस से बढ़ी चिंता
‘घबराएं नहीं है, यह सीजनल फ्लू है’
स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ़ जय प्रकाश ने बताया कि इन्फ्लुएंजा B भी एक फ्लू ही है। इस सीजन में इसके मामले भी आते ही हैं। ये इन्फ्लुएंजा A के सब टाइप H3N2 से कम संक्रामक होता है। इन्फ्लुएंजा B से संक्रमित होने पर गंभीर बीमारी नहीं होती है, इसका संक्रमण भी तेजी से नहीं होता है। ऐसे में इससे घबराने की जरूरत नहीं है। ये एक सीजनल फ्लू है।
वैक्सीन लगवाकर करें बचाव
डॉक्टर का कहना है कि इन्फ्लुएंजा B वायरस से बचने के लिए साल में एक बार इसकी वैक्सीन जरूर लगवाएं। वैक्सीन फ्लू के मौसम में इन्फ्लुएंजा के कई स्ट्रेन्स से बचाकर रखेगी। वहीं दिन में कई बार हाथों को जरूर साफ करें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज़ करें। छींकते या खांसते वक्त मुंह को हाथों से ढकें और मास्क पहनने की कोशिश करें।
डॉक्टर की सलाह पर लें दवा
खांसी, नाक का बहना, नाक का बंद होना, छींके आना, गले में खराश, सिर दर्द, बुखार, थकावट, कंपकपी होना, बदन दर्द इसके अहम लक्षण हैं। यह बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे में फैल सकती है। यह इन्फ्लुएंजा B वायरस श्वसन तंत्र को संक्रमित कर सकता है। इसके लक्षण होने पर अपने आप को दूसरों से अलग कर लें और डॉक्टर की सलाह पर दवा लें।