Gurugram News Today Live: माहिरा होम्स को नोटिस देने की तैयारी में हरेरा, नौकरी का झांसा देकर महिला से रेप… पढ़ें गुरुग्राम की खबरें

18
Gurugram News Today Live: माहिरा होम्स को नोटिस देने की तैयारी में हरेरा, नौकरी का झांसा देकर महिला से रेप… पढ़ें गुरुग्राम की खबरें

Gurugram News Today Live: माहिरा होम्स को नोटिस देने की तैयारी में हरेरा, नौकरी का झांसा देकर महिला से रेप… पढ़ें गुरुग्राम की खबरें

गुरुग्राम: हरियाणा रियल एस्टेट रेगूलेटरी अथॉरिटी (हरेरा) की तरफ से माहिरा होम्स ग्रुप को अगले सप्ताह में शोकॉज नोटिस जारी किया जा सकता है। इस ग्रुप को माहिरा होम्स के अटके प्रोजेक्ट्स का निर्माण शुरू करने की चेतावनी दी जाएगी। इसके लिए 15 दिन का समय दिया जाएगा। यदि इस समय में निर्माण शुरू नहीं होता है तो इसका रजिस्ट्रेशन कैंसल किया जाएगा। इसके पश्चात इस प्रोजेक्ट का निर्माण किसी दूसरी कंपनी से करवाने की दिशा में प्लानिंग बनाई जा सकती है। माहिरा होम्स सेक्टर 95 ग्रीवांस एक्शन कमेटी की याचिका पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता ने याचिका में कहा है कि साल 2020 में इस ग्रुप को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट ने अफोर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी के तहत लाइसेंस जारी किया था। अप्रैल, 2022 से निर्माण बंद है। 50 से 67.5 प्रतिशत पेमेंट इस ग्रुप को कर चुके हैं। मौके पर 5 प्रतिशत निर्माण हुआ है। अब इस ग्रुप पर बायर्स का विश्वास नहीं है।

नौकरी का झांसा देकर महिला से रेप
महिला को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे दुष्कर्म करने व अश्लील विडियो बनाने वाले आरोपी शंकर उर्फ नवीन कुमार को महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को दी शिकायत में गुड़गांव के एक गांव की महिला ने कहा कि वह ऑनलाइन वेस्टेज कंपनी में काम करती थी। वर्ष 2022 में उसकी मुलाकात फेसबुक अकाउंट पर शंकर से हुई थी। जून 2022 में शंकर ने उससे कहा कि वह उसे कंपनी में ऊंचे पद पर नौकरी लगवा देगा। उसने उसे रेवाड़ी बुलाया तथा नाईवाली चौक स्थित एक होटल में ले गया। वहां उसने उसे कोल्ड ड्रिंक दी, जिसके पीने के बाद वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसने उसके साथ गलत काम किया और उसकी अश्लील विडियो भी बना लिया।

गली में खड़ी गाड़ी हटाने को कहा तो पहले कार से टक्कर मारी
वजीराबाद में गली में खड़ी कार हटाने को कहने पर युवक से मारपीट की गई। आरोप है कि कार बैक कर पहले तो स्कूटी सवार को टक्कर मारी गई और फिर आरोपी कार सवार व उसके परिवार के अन्य लोगों ने मिलकर मारपीट की। बाएं हाथ की एक अंगुली को दांतों से चबाकर काट दिया गया फिर केरोसीन डालकर जलाने का भी प्रयास करने का आरोप पीड़ित ने लगाया है लेकिन लोगों ने इकट्ठे होकर उसे बचाया और हॉस्पिटल पहुंचाया।

बुलेट बाइक से पटाखे की आवाज कर रहे युवकों को टोका तो मारपीट की
मानेसर एरिया के नैनवाल गांव में बुलेट बाइक से पटाखे की आवाज कर रहे युवकों को वहां बैठे दो लोगों ने टोक दिया। इसी पर बाइक सवार दोनों युवकों को गुस्सा आ गया। उस समय तो वे चले गए लेकिन फिर कुछ देर बाद अपने साथियों को लेकर आए और तीन लोगों पर डंडों से हमला कर दिया। इनमें दो लोगों को काफी चोट लगी और इलाज के लिए उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। इस मामले में मानेसर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

शहर में अगले साल तक तैयार हो जाएगा 100 किलोमीटर का साइकल ट्रैक
शहर के हर एरिया में साइकल ट्रैक को लेकर जीएमडीए ने प्लान तैयार कर काम शुरू कर दिया है। अगले साल मार्च महीने तक शहर के हर हिस्से में साइकल ट्रैक होंगे। करीब 100 किलोमीटर एरिया में साइकल ट्रैक अगले साल तक बनकर तैयार हो जाएंगे। इससे न केवल साइकलिंग को बढ़ावा मिलेगा बल्कि प्रदूषण में भी कमी आएगी। इससे पहले आधा दर्जन एरिया में साइकल ट्रैक पहले ही 50 किलोमीटर एरिया में बनकर तैयार हो चुके हैं। जीएमडीए की ओर से बने इन सभी प्लान पर करीब 80 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News