गुजरात: इस सरकारी अधिकारी ने खुद को बताया भगवान का अवतार , आप भी सुनकर बोलेंगे ,ऐसा कैसे यार ?

1115

आए दिन कोई न कोई अतरंगी खबर हमारा मनोरंजन करती ही रहती है l कुछ मनोरंजन के साथ हैरान भी करती है ,और कुछ ये सोचने पर मजबूर कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है l

कल महाभारत काल में उपलब्ध थी इन्टरनेट की सुविधा ,आज धरती पर साक्षात आये भगवान
आपको त्रिपुरा के मुख्यमंत्री की वो महाभारत के ज़माने में इन्टरनेट सुविधा की बात तो याद ही होगी l लेकिन आज खबर गुजरात से है , दरअसल गुजरात सरकार के एक अधिकारी है जो पिछले कई समय से छुट्टी पर चल रहें है l जब उन से पूछा  गया की वह ऑफिस क्यों नही आ पाते ,तो उनका जवाब सुनकर आप भी दांतों तले उंगलियाँ चबाकर बोलेंगे ,ऐसा कैसे ?

मै भगवान विष्णु का दशम अवतार “कल्कि अवतार” :रमेश चंद्र फेफर
दरअसल इस अधिकारी ने दावा किया कि वह भगवान कल्कि अवतार है l जो कि भगवान् श्री हरी का दशम अवतार है lइस कारणवश वह कार्यालय नहीं आ सकता क्योंकि वह ‘‘ विश्व का अंत: करण ’’ बदलने के लिए ‘‘ तपस्या ’’ कर रहा हैl सरदार सरोवर पुनर्वास एजेंसी के अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र फेफर ने कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि उसकी तपस्या को धन्यवाद, कि देश में अच्छी बारिश हो रही हैl  फेफर को जारी नोटिस और उसका विचित्र जवाब वायरल हो चुका हैl राजकोट स्थित आवास पर आज मीडिया से फेफर ने कहा, ‘‘ आप विश्वास नहीं करेंगे लेकिन मैं वस्तुत: भगवान विष्णु का दशम अवतार हूं और आने वाले दिनों में मैं इसे साबित कर दूंगाl  मैं मार्च 2010 में कार्यालय में था तो मैने महसूस किया कि मैं कल्कि अवतार हूंl तब से मेरे पास दिव्य शक्तियां हैंl

घर में कर रहा हूँ तपस्या ,नहीं आ सकता ऑफिस
दरअसल जब रमेश चन्द्र को ऑफिस ना आने पर नोटिस भेजा गया , तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वह भगवान विष्णु के अवतार है ,और उनमे दिव्या शक्ति है l यह उनकी ही शक्ति का असर है कि देश में पिछले 19 सालों से अच्छी बारिश हो रही है l अब समाज के अंत करण के लिए उनको घोर तपस्या करनी है ,जो वह ऑफिस में नहीं कर सकते l इसलिए वह घर में रहकर तपस्या कर रहे है l नोटिस के अनुसार रमेश पिछले आठ महीने में वडोदरा स्थित अपने आफिस में केवल 16 दिन उपस्थित रहे हैंl

अंधविश्वास का चश्मा
अब ऐसे दावे को आप क्या कहेंगे ? जहाँ एक व्यक्ति खुद को भगवान् का अवतार बता रहा है l हमारे देश में अन्धविश्वासी लोगों की कमी नहीं है ,क्या पता कल को कोई फेफर के घर पूजा की थाल लेकर पहुँच जाए l लेकिन हमे इन सबसे चौकस रहना है l