नई दिल्ली: ग्रैमी अवॉर्ड्स के विजेताओं की घोषणा हो गई है. कोरोना वायरस के कहर की वजह से 63वें ग्रैमी अवॉर्ड्स (63rd Grammy Awards) को पोस्टपोन कर दिया गया था. 31 जनवरी को होने वाला यह शो 14 मार्च को हुआ. शो में विजेताओं की घोषणा हो गई है और इस बार बेयोंसे (Beyonce) ने इतिहास रच दिया है. इस सिंगर ने 28वीं बार ग्रैमी जीता है. वो पहली फीमेल सिंगर हैं जिन्होंने लगातार 28वें बार ये अवॉर्ड अपने नाम किया है. इस बार बियोंसे (Beyonce) ने दो ग्रैमी अवॉर्ड जीते हैं. आइए एक नजर डालते हैं विजेताओं की पूरी लिस्ट पर.
विजेताओं की लिस्ट:
सॉन्ग ऑफ द ईयर (सॉन्ग राइटर्स अवॉर्ड)- आई कान्ट ब्रीद, एचईआर, डर्न्सट एमिली II और टियारा थॉमस
बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस- वाटरमेलन शुगर, हैरी स्टाइल्स
बेस्ट कंट्री एल्बम- वाइल्ड कार्ड, मिरांडा लैम्बर्ट
बेस्ट न्यू आर्टिस्ट- मेगन थी स्टेलियन
बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एल्बम- अमेरिकन स्टैंडर्ड, जेम्स टेलर
बेस्ट डांस/इलेक्ट्रॉनिक एल्बम- बुब्बा, केट्रानाडा
बेस्ट रॉक एल्बम- द न्यू एबनॉर्मल, द स्ट्रोक्स
बेस्ट अल्टरनेटिव म्यूजिक एल्बम- फेच द बोल्ट कटर्स, फियोना एप्पल
बेस्ट प्रोग्रेसिव आर एंड बी एल्बम- इट इज व्हाट इट इज, थंडरकैट
बेस्ट रैप एल्बम- किंग्स डिजिज, नास
बेस्ट जैज वोकल एल्बम- सिक्रेट्स आर द बेस्ट स्टोरीज, कर्ट एलिंग फीचरिंग डेनिलो पेरेज
बेस्ट जैज इंस्ट्रूमेंटल एल्बम- ट्राइलॉजी 2, चिक कोरिया, क्रिस्टियन मैकब्राइड और ब्रायन ब्लेड
बेस्ट कंटेम्पररी क्रिस्टियन म्यूजिक एल्बम- जीसस इज किंग, कानये वेस्ट
बेस्ट स्पोकेन वर्ड एल्बम- ब्लोआउट- करप्टेड डेमोक्रेसी, रोग स्टेट रशिया, और द रिचेस्ट, मोस्ट डिस्ट्रक्टिव इंडस्ट्री ऑन अर्थ, रशेल मैडो
बेस्ट कॉमेडी एल्बम- ब्लैक मित्जवाह, टिफनी हैडिश
बेस्ट कॉम्पिलेशन साउंडट्रैंक फॉर विजुअल मीडिया- जोजो रैबिट
बेस्ट स्कोर साउंडट्रैक फॉर विजुअल मीडिया- जोकर
प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर, नॉन क्लासिकल- एंड्रयू वाट
बेस्ट म्यूजिक वीडियो- ब्राउन स्किन गर्ल, बियांसे विद ब्लू इवी
बेस्ट म्यूजिक फिल्म- लिंटा रोन्सटाड- द साउंड ऑफ माई वायस, सिंटा रोन्सटाड
History made, again. @Beyonce is now the female artist with the most GRAMMY wins––28! #GRAMMYs
— Recording Academy / GRAMMYs (@RecordingAcad) March 15, 2021
यह भी पढ़ें- Akshay Kumar इस दिन जाएंगे अयोध्या, धमाकेदार अंदाज में शुरू करेंगे Ram Setu की शूटिंग
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें