आज के जमाने में हर इंसान भारत में इंटरनेट और मोबाईल फोन से जुड़ रहा है। तकनीक नें लोगों की ज़िंदगियों को काफी ज्यादा बदल दिया है। ऐसे में तकनीक से जुड़ी समस्या भी सामने आ रही है। आपको बता दें की केंद्र सरकार नें ऐसे ही फेक एप और फेक वेबसाइटों की एक लिस्ट जारी की है, और लोगों को अगाह किया है की अगर वह इन APPS का इस्तेमाल कर रहे है तो उन्हें सावधान हो जाने की जरुरत है।
इंटरनेट पर हजारों ऐसी वेबसाइट हैं जो सरकार की योजनाओं के नाम से मिलती जुलती हैं, और इसके जरिए लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है. नेशनल हेल्थ एजेंसी ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की जानकारी साझा करने वाली फर्जी वेबसाइटों की सूची जारी की है।
अगर आप भी आयुष्मान भारत से जुड़े किसी ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सचेत हो जाएं और इसकी जांच कर लें. सरकार ने 64 एप्स की लिस्ट जारी की है।
आयुष्मान भारत योजना स्वास्थ्य से जुडी है
आपको बता दें की आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की योजना है, लेकिन आयुष्मान भारत योजना के नाम पर कई फेक ऐप और वेबसाइट चल रही है। जिसके तहत भारत सरकार नें लोगों को चेताया है की आयुष्मान भारत योजना के तहत कई फेक एप और वेबसाइट चल रही है। अगर आप भी अगर किसी ऐसे ही फेक ऐप का इस्तेमाल अपने मोबाईल में कर रहे है तो आप तुरंत उस ऐप को अपने फोन से हटा दें।