Gautam Adani: Hindenburg Research ने गौतम अडानी को दिया 100 अरब डॉलर का झटका, अमीरों की लिस्ट में ‘गरीब’ हुए
अडानी ग्रुप ने Hindenburg Research की रिपोर्ट को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा इसे भारत के खिलाफ साजिश करार दिया था। लेकिन अडानी ग्रुप निवेशकों का भरोसा जीतने में नाकाम रहा है। ग्रुप ने अपनी फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का 20 हजार करोड़ रुपये का एफपीओ भी वापस ले लिया है। अडानी ने खुद बयान जारी कर निवेशकों को ग्रुप में भरोसा बनाए रखने की अपील की है। लेकिन लगता है कि उनकी इस अपील का निवेशकों पर कोई असर नहीं हो रहा है। अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर बुधवार को 25 परसेंट गिरा था और आज यह 21 फीसदी की गिरावट के साथ 1678 रुपये पर आ गया है। पिछले पांच साल में इस शेयर में 800 फीसदी तेजी आई थी लेकिन पांच दिन में इसमें 40 फीसदी से अधिक गिरावट आई है।
दस में से नौ शेयरों में गिरावट
इसी तरह अडानी पावर (Adani Power) में पांच फीसदी, अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) में 3.74 फीसदी, अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) में 10 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) में 10 फीसदी, एसीसी लिमिटेड (ACC Ltd) में 0.29 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) में 10 फीसदी, एनडीटीवी (NDTV) में पांच फीसदी और अडानी विल्मर (Adani Wilmar) में पांच फीसदी गिरावट आई। केवल अंबूजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) में 3.12 फीसदी तेजी आई है। बुधवार को इन सभी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई थी जबकि मंगलवार को दस में से सात शेयर तेजी के साथ बंद हुए थे।
अमीरों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दसवें नंबर पर हैं जबकि चीन के झोंग शैनशैन (Zhong Shanshan) 15वें नंबर पर हैं। अंबानी एशिया में पहले और शैनशैन दूसरे नंबर पर हैं। एशियाई अमीरों की लिस्ट में अडानी अब तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं।
Gautam Adani ने 20 हजार करोड़ का FPO सब्सक्राइब होने के कुछ ही घंटों में चौंकाया