फ्रांस सरकार नें स्कूल में बच्चों के मोबाइल फोन लाने पर लगाया बैन

141

बच्चों में मोबाइल फोन की बढ़ती लत से परेशान फ्रांस सरकार नें स्कूल में बच्चों के मोबाइल फोन लाने पर बैन लगा दिया हैं। फ्रांस नें अपने आधिकारिक बयान में कहा है की यह फ़ैसला फ्रांस के स्कूलों में अगले महीने से शुरु हो रहें सत्र से लागू होगा। फ्रांस में स्कूल में पढ़नें वाले बच्चे अक्सर स्कूलों में मोबाइल फोन लाते है जिसकी वजह से उनकी पढ़ाई लिखाई में रुकावट पैदा होती हैं। इसी समस्या को ध्यान में रखकर फ्रांस सरकार नें यह निर्णय लिया हैं।

हालांकि वामपंथी और दक्षिणपंथी विचारधारा के लोगों ऩें इस फ़ैसले पर आपत्ति जताई है और कहा की इस तरह के कानून से कुछ नहीं बदलेगा।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के नेतृत्व एलआरआईएम पार्टी और उसकी सहयोगियों के सांसदों ने विधेयक को अंतिम मंजूरी प्रदान की।