संचार क्रांति योजना के तहत 17 अगस्त से बांटे जाएंगे फ्री स्मार्ट फोन

342

नई दिल्लीः  छत्तीसगढ़ सरकार ने विधानसभा चुनाव होने से पहले ही जनता को अपने खेमे में लेने के लिए स्काई योजना (संचार क्रांति योजना) के तहत 17 अगस्त से प्रदेश की जनता को 50 लाख स्मार्ट फोन बांटने का काम शुरू करेंगी. जानकारी के अनुसार इस योजना को हरी झंडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से देंगे. बता दें बीजेपी सरकार जनता को लुभाने का कोई भी अवसर अपने हाथ से छोड़ना नहीं चाहती है. इस योजना से लाभार्थियों को मोबाइल के साथ 6 माह तक 100 मिनट की फ्री कॉलिंग और 1 जीबी डेटा का लाभ उपलब्ध करवाया जाएगा. इस योजना का लाभ पचास हजार से ज्यादा लोगों गरीब परिवार को मिलने वाला है.

परिवार की मुख्य महिला और नामित महिला को दिए जाएंगे फोन

सूत्रों के अनुसार, छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) ने मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा शुरू की गई संचार क्रांति योजना का लाभ राज्य के 50 लाख से अधिक लोगों को स्मार्ट फोन बांटने की तैयारी को अमल में ला दिया है. इस योजना की अहम प्राथमिकता महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने से है. एक हजार से अधिक आबादी वाले गांव के परिवारों की 40 लाख महिलाओं को ओर शहर में गरीब परिवार की करीब पांच लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन दिया जाएगा.

इस योजना के द्वारा 100 मिनट की फ्री कॉलिंग और 1 जीबी डेटा उपलब्ध करवाया जाएगा

आपको बता दें कि इस योजना का लाभ ग्रामीण और शहरी गरीब महिलाओं के साथ-साथ पांच लाख विद्यार्थियों को भी देने का उद्देश्य है. इस स्कीम के द्वारा दो प्रकार के स्मार्ट फोन को बांटे जांएगे. पहला माइक्रोमेक्स कंपनी के 5 लाख भारत-4 स्मार्ट फोन और दूसरे में 45 लाख भारत-2 फोन बांटे जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री के निर्देश पर काफी उम्दा किस्म के फोन दिए जाएंगे.

इस वक्त ग्रामीण इलाकों में 29 प्रतिशत मोबाइल फोन कनेक्टिविटी उपलब्ध है. इस स्कीम के माध्यम से 13 हजार 900 गांवों को मोबाइल फोन की अच्छी कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी. अधिकारियों का कहना है कि राज्य भर में संचालित चिप्स के 11 हजार से ज्यादा सामान्य सेवा केन्द्रों के जरिए जनता को ई-गवर्नेंस की सेवाएं सुदूर गांवों तक दी जा सकेगी.

विकास यात्रा के दौरान मुफ्त में स्मार्ट फोन दिया जाने है

विकास यात्रा के उपरांत भी जनता को मुफ्त में स्मार्ट फोन देने की शुरूआत होगी. इस पर अधिकारियों ने बताया कि इस योजना को मई के महीने तक लोगों को मुफ्त में स्मार्ट फोन दिए जाने है.