हैदराबाद को हराकर धोनी की सेना ने आईपीएल 11 का खिताब किया अपने नाम

158

रविवार को आईपीएल के सफल संस्करणों में से एक इंडियन प्रीमियर लीग का यह 11वां संस्करण अपने आखिरी मैच के साथ खत्म हो गया | 27 मई 2018 को मुंबई के ऐतिहासिक मैदान वानखेडे में आईपीएल 2018 का फ़ाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच खेला गया |

CSK win the vivo ipl final 2018 3 news4social -

हैदराबाद ने चेन्नई के सामने रखा 179 रनों का लक्ष्य
चेन्नई ने टॉस जीत कर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया |हैदराबाद की शुरुवात काफी अच्छी रही ,लेकिन अंत तक आते -आते हैदराबाद चेन्नई के सामने 179 रन का लक्ष्य रखा | आपको बता दें कि मुकाबले से पहले दोनों टीमों को बराबर माना जा रहा था |हैदराबाद बहुत बार 150 से नीचें का आंकड़ा बचाने में सफल रही है|लेकिन बीते रात खेले गए मैच में  चेन्नई के सामने हैदराबाद के गेंदबाज़ शेन वाटसन की आतिशी पारी के सामने 179 का स्कोर बचने में नाकामयाब रहे |पहले ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने शेन वॉटसन को कई बार चकमा दिया था और पहला ओवर मेडेन भी फेंका |

CSK win the vivo ipl final 2018 1 news4social -

शेन वाटसन रहे मैच के हीरो
जब चेन्नई 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो ,शुरुवात में भुवनेश्वर कुमार का स्पेल देख के ऐसा लगा कि सनराइज़र्स सुपरकिंग्स को रोकने में कामयाब हो जायेंगे |भुवनेश्वर कुमार ,ने बहुत 10 डॉट बॉल्स करायी |लेकिन शेन वाटसन की आतिशी पारी ने हैदराबाद से जीत छीन ली |वॉटसन ने सिर्फ 57 गेंदों का सामना करते हुए 117 रन बनाए|अपनी शानदार पारी की वजह से वॉटसन ‘मैन ऑफ़ द मैच भी बने |

Shane Watson news4social -

चेन्नई ने 9 गेंद रहते हासिल किया लक्ष्य
वाटसन ने वानखेड़े में चारों तरफ अपने शॉट्स से आतिशबाजी की |आपको बता दें कि ,शेन को अपने पहला रन बनाने में तकरीबन 11 गेंदों का सामना करना पड़ा |लेकिन जैसे ही वह एक बार पिच पर सेटल हो गए ,तो सुपरकिंग्स को आईपीएल का किंग बनाके ही दम लिया |विन्निंग रन अम्बाती रायडू के बल्ले से निकले |2 विकेट के नुकसान पर 9 गेंद शेष रहते चेन्नई ने अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया |

CSK win the vivo ipl final 2018 2 news4social -

तीसरी बार आईपीएल का खिताब हुआ धोनी के नाम
इस जीत के साथ चेन्नई ने धोनी की कप्तानी में तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया | धोनी ने जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया और वाटसन की आतिशी पारी को दिया |धोनी ने ना सिर्फ अपनी टीम की बल्कि  विपक्षी टीम के गेंदबाजों की जम  कर तारीफ़ की |