Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मिल गईं जेठालाल की सास, अब देख पाएंगे दया भाभी की मां का चेहरा?

857
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मिल गईं जेठालाल की सास, अब देख पाएंगे दया भाभी की मां का चेहरा?

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मिल गईं जेठालाल की सास, अब देख पाएंगे दया भाभी की मां का चेहरा?

नई दिल्ली: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) गोकुलधाम में रहने वाले लोगों की कहानी है. शो जेठालाल (Dilip Joshi) और दया बेन (Disha Vakani) के परिवार के इर्द-गिर्द धूमती है. सभी के तार इन दोनों से ही जुड़े हैं. फैंस भी इस जोड़ी को खूब पसंद करती है, लेकिन अब दोनों साथ नजर नहीं आते. लंबे समय से दा बेन का किरादर निभाने वाली दिशा वकानी ब्रेक पर हैं और उनकी शो में वापसी का कुछ पता नहीं है, लेकिन अगर हम कहें कि दया बेन नहीं बल्कि उनकी मां शो में नजर आएंगी तो आप हैरान जरूर होंगे.

…अगर शो में आती हैं दया की मां.

वैसे दया बेन (Disha Vakani) अक्सर अपनी मां से फोन पर बात करती नजर आती थी, जो अहमदाबाद के एक पोल में रहती थीं. उनका चेहरा कभी नहीं दिखाया गया, न वो कभी दया बेन के घर पर नजर आईं, लेकिन हर एपिसोज में उनका जिक्र जरूर होता था. वो जेठालाल (Dilip Joshi) के नए-नए अतरंगी नाम भी रखती थीं, जिस वजह से जेठालाल उनसे बहुत चिढ़ते थे. अब हो सकता है आपको उन्हें देखने का मौका मिल जाए. पॉपुलर एक्ट्रेस केतकी दवे (Ketki Dave) ने जेठालाल की सास और दया बेन की मां का रोल प्ले करने की इच्छा जाहिर की है.

केतकी हैं काफी पॉपुलर

केतकी दवे (Ketki Dave) पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. आपने इनको कई फिल्मों और टीवी सिरियल में मजेदार रोल करते देखा होगा. इन्होंने लोगों को दया बेन की तरह ही खूब हंसाया है. केतकी दवे वही हैं, जिन्होंने ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ में जॉनी लीवर की पत्नी का किरादर निभाया था. केतकी ने कई और यादगार रोल किए हैं. केतकी का कॉमिक स्टाइल और टाइमिंग दया भाभी यानी दिशा वकानी से काफी मिलती भी है. साथ ही केतकी गुजराती होने के साथ ही गुजराती सिनेमा में काफी काम कर चुकी हैं. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से केतकी हिट हुई थीं. इस शो में उन्होंने दकक्षा वीरानी का रोल प्ले किया था.

केतकी ने खुद जाहिर की इच्छा

केतकी दवे (Ketki Dave) ने हाल ही में कोईमोई को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया कि अगर उन्हें ये रोल ऑफर किया जाता है तो वो जरूर करना चाहेंगी. बता दें, कुछ वक्त पहले भी अफवाह उड़ी थी कि कोतकी दया बेन की मां को रोल प्ले करती नजर आने वाली हैं, लेकिन ये सच नहीं था. अब केतकी ने खुद ही इच्छा जाहिर की है. ऐसे में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के मेकर्स केतकी दवे को शो का हिस्सा बनाएंगे कि नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताए.

यह भी पढ़ें: Health Sun कैप्सूल के क्या फायदे और नुकसान हैं ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link