पटना में आए दिन कोई ना कोई वारदात सुनने को मिलती है. इस बार राजधानी पटना के गर्दनीबाग में आज सुबह बेख़ौफ़ अपराधियों ने पूर्व उपमेयर के पति दीना गोप की गोली मारकर हत्या कर दी. जैसे ही इस खबर के बारे में आस-पास के लोगों को पता लगा तो आस-पास के इलाकों में हडकम सी मच गई. बता दें इस घटना के दौरान दो अन्य लोगों को भी गोली लगी है. जिनका इलाज पीएमसीएच हॉस्पिटल में चल रहा है.
आपको बता दें पटना के गर्दनीबाग में हुए इस हत्याकांड मामले में पटना के जोनल आईजी ने पुलिस प्रशासन की लापरवाही की कड़ी नींद की है, और कहा है कि इस पर सख्त रूप से कारवाही भी की जाएगी. वहीं एसएसपी मनु महाराज को थानाध्यक्ष को निलंबित करने का भी आदेश दिया है. इस निर्देश का पालन करते हुए मनु महाराज ने गर्दनीबाग थाना के थानाध्यक्ष सतेन्दु शरद को निलंबित कर दिया है. इससे पहले भी इस ज़िले में ऐसी कई घटना देखने को मिली थी.
बता दें दीना गोप का घर अनिसाबाद के मानिकचंद तालाब के पास स्थिति रामलखन सिंह महाविद्यालय के कैंपस में स्थित है. वहीं स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी से यह पता चला है कि इस घटना के बाद परिजन कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. पटना की पूर्व उपमेयर अमरावती देवी के पति दीना गोप वार्ड पार्षद भी रह चुके हैं. वहीं सुनने में यह आया है कि दीना गोप को अपराधियों ने छह गोलियां मारी हैं. इस घटना में कई और लोगों के घायल होने की भी खबर है. पुलिस ने बताया कि अपराधियों को दीना गोप के एक-एक गतिविधि के बारे में पहले से पता था. वहीं सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एके 47 के साथ बदमाशों को देखा गया है.
जब एसएसपी ने हत्या की पुष्टि की तो उन्होंने यह बताया कि ये हत्या जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है. वही मृतक के भाई ने पांच नामजद लोगों पर केस दर्ज कराया है.गौरतलब है कि आस-पास के इलाके में तनाव को देखते हुए रैफ के जवानों की तैनाती की गई है वहीं पीएमसीएच हॉस्पिटल के बाहर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. सिटी एसपी खुद पीएमसीएच पहुंचकर पूरे मामले की पूछताछ कर रहे हैं. बहरहाल, पुलिस इस मामले की जौर जांच कर रही है. इस मामले की तहत तक पुलिस अधिकारी जल्द से जल्द पहुचने की कोशिश में छुटे है.