जमीन की गहराई में शिवलिंग की सुरक्षा कर रहे थे दो जिन्दा सांप, इस जगह मिले हैं ये शिवलिंग

495
Shivling

वैसे भारत में हैरतअंगेज़ घटना की ख़बरे तो आती रहती हैं, लेकिन यह इतनी हैरतअंगेज़ की आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल, पंजाब के लुधियाना में मंदिर बनाने के लिए खुदाई चल रही थी तभी दो ज़िन्दा सांप दिखाई दिए गए हैं। सांप बेहोशी की हालत में पाए गए। इसके बाद नीचे और खुदाई करने पर पांच शिवलिंग दबे हुए थे, जिन पर प्राकृतिक रूप ओम की आकृति खुदी हुई थी।

लुधियाना के गुरपाल नगर में प्राचीन शिव महिमा मंदिर में शिवलिंग स्थापित करने के लिए की जा रही खुदाई के दौरान पांच शिवलिंग पाए गए। दो सांपों का जोड़ा, एक शंख और कई   सिक्के भी पाए गए हैं।

प्राचीन शिव महिमा मंदिर में खुदाई के दौरान ईस्ट इंडिया कंपनी के समय के 1616 ईसवीं के सिक्के भी मिले हैं।

मंदिर प्रबंधक हरविंदर सिंह का इस घटना को लेकर कहना है कि यहां खुदाई की जा रही थी कि अचानक उन्हें नाग दिखाई पड़े थे। इन नागों को देखकर वह हैरत में पड़ गए।

उसके बाद शिवलिंग व अन्य समान मिलने पर हरविंदर सिंह ने इसे भगवान शिव भोले का चमत्कार बताया।

वहीं, जब से स्थानीय लोगों को प्राचीन शिव महिमा मंदिर में खुदाई के दौरान पाए गए सांप के जोड़े के बारे में पता चला है तब से लोग अपनी श्रद्धा दिखाने के लिए दर्शन करने आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें : दोस्ती करें, लेकिन उससे पहले जान लें ‘महाभारत’ की ये तीन सीख