फारूख़ अबदुल्ला बोले, मोदी तुम टूट जाओगे, लेकिन हिन्दुस्तान नहीं टूटेगा

167

आम चुनाव की जंग के बीच, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूख़ अबदुल्ला ने पीएम मोदी पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘मैं मोदी को चुनौती देता हूं कि इस जलसे में, तुम टूट जाओगे, मगर, हिन्दुस्तान नहीं टूटेगा’। बता दें ये बयान पीेएम मोदी के बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था “मैं अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवारों से यह कहना चाहता हूं कि यह मोदी है। न डरता है, न ही झुकता है और न ही बिकता है। ये दोनों परिवार चाहें तो पूरा कुनबा उतार…।”

Farook -

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता  फ़ारुख़ अबदुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बयान दिया है, जिस पर विवाद होने की पूरी संभावना है। फ़ारुख ने कहा कि ‘मैं मोदी को चैलेंज करता हूं, इस जलसे में, तुम टूट जाओगे, मगर हिन्दुस्तान नहीं टूटेगा। तुम ये कहते हो कि अबदुल्ला हिन्दुस्तान को तोड़ना चाहता हैं, अरे हम हिन्दुस्तान को तोड़ना चाहते तो हिन्दुस्तान होता ही नहीं’।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर की राजनैतिक पार्टियों के नेता भाजपा व पीएम मोदी पर हमलावर हैं। वहीं, फ़ारुख़ अबदुल्ला और महबूबा मुफ़्ती धारा 370 को हटाने का विरोध करते रहे हैं।