सतीश कौशिक ने लिखा, ‘मैं कोरोना वायरस की चपेट में आ गया हूं. बीते कुछ दिन में मेरे संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का अनुरोध करता हूं.
मुंबई: वरिष्ठ अभिनेता तथा फिल्मकार सतीश कौशिक ने बुधवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और फिलहाल घर में पृथक-वास में रह रहे हैं. कौशिक (64) ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिये यह जानकारी दी और अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का अनुरोध किया.
सतीश कौशिक ने किया ट्वीट
सतीश कौशिक ने लिखा, ‘मैं कोरोना वायरस की चपेट में आ गया हूं. बीते कुछ दिन में मेरे संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का अनुरोध करता हूं. मैं घर में पृथक-वास में हूं. आपका प्यार, दुआएं और आशीर्वाद मेरी मदद करेंगी. धन्यवाद.’