राम-रहीम विदेश भाग गया, जेल में है नकली राम रहीम?

2235

सुदर्शन न्यूज के अनुसार बाबा राम-रहीम विदेश भाग गया है, जो जेल में है वो बलात्कारी बाबा का हमशक्ल है। बता दें कि गुरमीत राम-रहीम के जेल जाने के बाद बाबा की मूंहबोली बेटी हनीप्रीत भी लापता है और पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआऊट नोटिस जारी कर दिया है। खबर है कि पुलिस आज हनीप्रीत की तलाश में नेपाल बोर्डर पर भी गई थी।

हनीप्रीत के खिलाफ पुलिस ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसके खिलाफ बाबा को कोर्ट परिसर से भगाने की कोशिश का आरोप है और इसमें सच्चाई भी है। इससे पहले हरियाणा पुलिस ने बाबा की सुरक्षा में तैनात 5 कमांडो को भी बाबा को भगाने में मदद करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया है। लेकिन आज ये खबर निकलकर आ रही है कि बाबा गुरमीत राम रहीम विदेश भाग गया है और जेल में बंद बाबा का हमशक्ल है।

अब सवाल ये उठता है कि सुदर्शन न्यूज किस आधार पर ये कह रहा है, उसकी बातों में कितनी सच्चाई है? अगर सच्चाई है भी तो विदेश भागने में बाबा की मदद किसने की ये उससे भी बड़ा सवाल है? क्या इसमें सरकार की भी मिली भगत थी, क्या किसी बड़े मंत्री के सांठगांठ से ये संभव हो पाया या फिर किसी बड़े अधिकारी ने उसे भगाने में मदद की है? इन सभी सवालों का जवाब इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अगर बाबा को पहले ही विदेश भगा दिया गया था तो हरियाणा समेत देश के 5 राज्यों में जो हिंसा हुई, उसे क्या ध्यान भटकाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से करवाया गया? क्या सरकार को ये सारी बातें पता है? अगर नहीं तो ये सरकार किस काम की है? इन सभी सवालों का जवाब जनता को चाहिए और सरकार को चाहिए कि सुदर्शन न्यूज चैनल के इस दावे पर अपना पक्ष स्पष्ट करे, कि जेल में बाबा के रूप में सुनारिया जेल में बंद वो व्यक्ति कौन है?