Facebook पर आपत्तिजनक पोस्ट से आहत छात्रा ने पहले लिखी मन की बात फिर पी लिया जहर… हैरान करने वाला है मामला

19
Facebook पर आपत्तिजनक पोस्ट से आहत छात्रा ने पहले लिखी मन की बात फिर पी लिया जहर… हैरान करने वाला है मामला

Facebook पर आपत्तिजनक पोस्ट से आहत छात्रा ने पहले लिखी मन की बात फिर पी लिया जहर… हैरान करने वाला है मामला

Ghaziabad Girl Suicide Attempt News: गाजियाबाद के मोदीनगर की लड़की ने जहर पीकर जान देने की कोशिश की। मोदीनगर में 6 मई को एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। युवक के घरवाले इसके लिए लड़की को दोषी ठहरा रहे थे। इन आरोपों से परेशान होकर लड़की ने सुसाइड अटेंप्ट किया।

 

हाइलाइट्स

  • युवती ने सुसाइड नोट में लिखा, फेसबुक पोस्ट की वजह से लोग घूरते थे
  • युवक के परिवार वाले बदनाम कर रहे, ऐसे हाल में कैसे जिंदा रहूं
  • कीटनाशक पीकर जान देने की कोशिश की, मेरठ के अस्पताल में इलाज
मोदीनगर: ‘शादी करने का दबाव बना रहे थे। मैंने मना कर दिया। लड़का अपने परिवार वालों से परेशान था। उसने जान दे दी। अब मुझे बदनाम किया जा रहा। फेसबुक पर मेरी फोटो डाल दी। लिखा कि ब्लैकमेल कर मैंने 3 लाख रुपये लिए। मेरी वजह से उस लड़के ने जान दी है। लोग शक की नजरों से घूरते हैं। ऐसे हाल में कोई कैसे जिंदा रहेगा?’ उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मोदीनगर की बीए की छात्रा ने जहर पीने से पहले इन चंद लाइनों में अपने मन की बात लिखी। फिर कीटनाशक पी लिया। घरवाले लेकर अस्पताल गए। वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने कहा, फेसबुक पोस्ट से परेशान होकर छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया है। आरोपियों के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने, आईटी एक्ट, मेसेज वायरल कर लड़की को बदनाम करने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा। हालांकि अभी परिवार वालों ने शिकायत नहीं दी है।

गोविंदपुरी कॉलोनी में रहने वाले 21 साल के रोहित (बदला हुआ नाम) की 6 मई को मौत हो गई थी। बताया गया कि रोहित ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। इससे पहले वह कुछ दिनों तक घर से कहीं चला भी गया था। रोहित की मौत के बाद उसके परिवार वाले पड़ोस में रहने वाली 18 साल की बीए की छात्रा सीमा (बदला हुआ नाम) को मौत का जिम्मेदार मानने लगे। आरोप है कि रोहित के घरवालों ने सीमा की कई फोटो और मेसेज लिखकर फेसबुक पर डाल दिया।

फेसबुक पोस्ट पोस्ट में क्या?

युवक के परिजनों ने फेसबुक पोस्ट में लिखा- ‘इस लड़की को पहचान लीजिए। इससे सावधान रहिए। यह लड़कों को इश्क के बहाने ब्लैकमेल करती है। रोहित को भी इसने ब्लैकमेल किया था। उससे 3 लाख रुपये वसूल लिए। रोहित और रुपये नहीं दे सका तो उसने जान दे दी।’ आरोप है कि सीमा को टैग करके रोहित के घरवाले लगातार उसकी फोटो लगाकर ऐसी पोस्ट कर रहे थे। कई वॉट्सऐप ग्रुप में भी उसकी फोटो और गलत मेसेज डाले गए। रोहित कपड़े की एक दुकान पर काम करता था। उसके पिता गोविंदपुरी की एक फैक्ट्री में नौकरी करते हैं।

कई दिनों से धमकी देने का भी आरोप

सीमा के घरवालों ने बताया कि बेटी बहुत परेशान थी। रोहित के घरवाले उसे लगातार धमकी दे रहे थे। फेसबुक और दूसरी जगहों पर उस पर कई आरोप लगाकर फोटो वायरल कर रहे थे। उसका मोबाइल नंबर भी रोहित के घरवालों ने वायरल कर दिया था। उसने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था। लोग सीमा के नंबर पर कॉल करते थे। अभद्रता करते। गालियां देते। कई बार गलत काम करने के लिए बोलते। सीमा को बहुत समझाया गया, फिर भी वह गुमसुम रहने लगी।

हालत बिगड़ी तो घरवाले लेकर अस्पताल गए

सीमा ने रविवार रात घर में रखा कीटनाशक पी लिया। इससे पहले सीमा ने सुसाइड नोट में अपनी बात लिखी। खुद को बेगुनाह बताया। फिर किसी लड़की को इस तरह बदनाम न करने की गुजारिश भी की। सीमा की बिगड़ी हालत घरवालों ने देखी तो तुरंत पास के अस्पताल ले गए। वहां से मेरठ के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मेरठ के अस्पताल में सीमा का इलाज चल रहा है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

डरें नहीं, शिकायत करें

  • कोई ब्लैकमेल करे तो डरें नहीं नजदीकी थाने में शिकायत करें। पुलिस कंट्रोल रूम के 112 पर भी शिकायत कर सकती हैं।
  • महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल करें। यहां पहचान गुप्त रखी जाएगी।
  • सीएम हेल्पलाइन 1076 या यूपी महिला आयोग के हेल्पलाइन नंबर 18001805220 पर भी शिकायत कर सकती हैं।
  • चाहते हैं कि घरवालों को पता चले बगैर पुलिस कार्रवाई करे तो पुलिस अधिकारी से ऐसी गुजारिश कर सकती हैं।
  • कोई भी पुलिसकर्मी थाने आने के लिए आपको विवश नहीं करेगा।
  • फेसबुक या किसी भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर भी ऐसी पोस्ट को रिपोर्ट करके शिकायत कर सकती हैं।

क्या कहते हैं मनोविज्ञानी?

मनोविज्ञानी डॉ. संजीव त्यागी ने कहा, कोई ब्लैकमेल कर रहा है तो उसकी बातों को किसी भी हाल में न मानें। इससे उसका हौसला बढ़ जाएगा। आपत्तिजनक पोस्ट या ऐसी किसी भी हरकत के बारे में कड़ाई से जवाब दें। अपने किसी विश्वसनीय दोस्त, परिवार के किसी सदस्य को जरूर बताएं। पुलिस की जितनी जल्दी हो मदद लें। ऐसे मामलों में पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है। घरवाले भी ध्यान रखें कि अगर कोई गुमसुम है या घर से बाहर निकलने से डर रहा तो उससे बात करें। दोस्ताना व्यवहार में ब्लैकमेलिंग से परेशान पीड़ित अपनी बात बता सकता है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News