नई दिल्ली: देश के पांच राज्यों में इस समय विधानसभा चुनाव जारी है. जिन्हें आने वाले लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी कहा जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस के लिए जीत को लेकर करो या मरो जैसी स्थिति बनी हुई है.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर चल रहीं है
बता दें कि तेलंगाना को छोड़कर बाकी राज्यों में कांग्रेस चुनावी रण में अकेले ही उतरी है. बीते दिन आए एक्जिट पोल के अनुसार, मध्य प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर चल रहीं है. एग्जिट पोल में दोनों ही पार्टी के बीच का फासला महज कुछ सीटों का दिखाई दे रहा है. ऐसे में बसपा के संग सहयोग न करना कहीं कांग्रेस के सपनों पर पानी फेरने के बराबर न हो.
इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को ज्यादा बढ़ता मिलती नजर नहीं आ रहीं है. जहां इंडिया टुडे एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 104 से 122 सीटें और भाजपा को भी 102 से 120 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि बसपा को 3 और अन्य को 3 से 8 सीटें मिलने का अनुमान है.
वोट शेयर में भी दोनों पार्टियों के बीच कम ही अंतर देखने को मिला है
वोट शेयर में भी दोनों पार्टियों के बीच कम ही अंतर देखने को मिल रहा है. कांग्रेस को 41% और बीजेपी को 40% वोट मिल सकते हैं. बसपा के 4 फीसदी और अन्य को 15 फीसदी वोट मिल सकता है. वहीं अगर कांग्रेस राज्य में बसपा के संग चुनाव लड़ती तो सीटों में इजाफा देखा जा सकता था. ऐसे में अनुमान है कि भाजपा राज्य में कांग्रेस को टक्कर देकर करारी मात भी दे सकती है. सी वोटर, एबीपी और चाणक्य के एक्जिट पोल में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दिखाई दे रहा है. दूसरी तरफ टाइम्स नाऊ के सर्वे के अनुसार, भाजपा राज्य में एक बार फिर सत्ता काबिज करने को है. अब देखना दिलचस्प ये होगा इस बार मध्य प्रदेश में किस पार्टी का हुंकार देखने को मिलेगा. बता दें कि 11 दिसंबर को मध्य प्रदेश में रिजल्ट आने है.