गुपचुप शादी के बाद ‘सीक्रेट हनीमून’ एंजॉय कर रही हैं Evelyn Sharma, रोमांटिक Photos वायरल

536
गुपचुप शादी के बाद ‘सीक्रेट हनीमून’ एंजॉय कर रही हैं Evelyn Sharma, रोमांटिक Photos वायरल

गुपचुप शादी के बाद ‘सीक्रेट हनीमून’ एंजॉय कर रही हैं Evelyn Sharma, रोमांटिक Photos वायरल

‘ये जवानी है दीवानी’ फेम एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) ने बीते दिनों अचानक शादी की खबर देकर सभी को चौंका दिया था। एवलिन ने बॉयफ्रेंड तुषान भ‍िंडी (Tushaan Bhindi) से ऑस्‍ट्रेलिया में 15 मई को गुपचुप शादी की, वहीं अब दोनों मियां-बीवी हनीमून एंजॉय कर रहे हैं। एवलिन ने अपने इस ‘सीक्रेट’ हनीमून की तस्‍वीरें (Evelyn Sharma Honeymoon Photos) शेयर की हैं, जिसमें दोनों सागर किनारे रेत पर रामांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों हनीमून के लिए कहां गए हैं, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है। समझा जाता है कि दोनों किसी प्राइवेट बीच पर हैं। एवलिन ने इन तस्‍वीरों को खूबसूरत कैप्‍शन भी दिया है। एवलिन लिखती हैं, ‘आपके साथ हमेशा के लिए हनीमून पर।’

शादी में मां भी नहीं पहुंच सकीं

एवलिन शर्मा की शादी की खबर यामी गौतम और आदित्‍य धर की वेडिंग के ठीक बाद आई थी। ऐसे में बॉलिवुड के फैन्‍स के लिए यह गुपचुप शादी चौंकाने वाली थी। खबर जून में आई, जबकि एवलिन ने 15 मई 2021 को तुषान से शादी कर ली थी। कोरोना काल में हुई इस शादी को बेहद निजी रखा गया। यहां तक क‍ि लॉकडाउन के कारण एवलिन की मां भी बेटी की शादी में ऑस्‍ट्रलिया नहीं पहुंच पाई थीं।

2019 में हुई थी एवलिन-तुषान की सगाई

2019-

तुषान और एवलिन ने अक्‍टूबर 2019 में सगाई की थी। सगाई के बाद दोनों की किस करते हुए तस्‍वीर सामने आई थी। अपनी शादी को लेकर हमारे सहयोगी ‘बॉम्‍बे टाइम्‍स’ से एक्‍सक्‍लूसिव बातचीत में एवलिन ने कहा, ‘मैंने अपने बेस्‍ट फ्रेंड से शादी की है। जिंदगी में इससे बेहतरीन अनुभव और कुछ नहीं है। हम साथ में जिंदगी बिताने को लेकर बहुत एक्‍साइटेड हैं।’

ऑस्‍ट्रलिया में सर्जन हैं एवलिन के पति

एवलिन और तुषान ने शादी के लिए ऑस्‍ट्रलिया में कंट्रीसाइड लोकेशन को चुना। जबकि 2019 में सिडनी हार्बर ब्रिज के सामने दोनों की सगाई के बाद की तस्‍वीर सामने आई थी। एवलिन के पति तुषान भ‍िंडी एक डेंटल सर्जन हैं। वह भारतीय मूल के हैं, लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया में ही रहते हैं।

हालात ठीक हुए तो ग्रैंड वेडिंग रिसेप्‍शन

एवलिन ने अपनी गुपचुप शादी को लेकर भी चुप्‍पी तोड़ी थी। उन्‍होंने इंटरव्‍यू में कहा, ‘हम चाहते थे कि हमारी शादी में परिवार के साथ ही सभी दोस्‍त भी मौजूद रहे। हमने अभी एक साधारण सेरेमनी की है, लेकिन आगे एक बड़ा सेलिब्रेशन भी प्‍लान कर रहे हैं।’

इन फिल्‍मों से एवलिन को मिली पहचान

एवलिन शर्मा बॉलिवुड में ‘ये जवानी है दीवानी’ के अलावा ‘मैं तेरा हीरो’ और ‘जब हैरी मेट सेजल’ में भी नजर आ चुकी हैं।

‘प्‍यार और आशीर्वाद हमारे साथ’

अपनी शादी के बारे में और जानकारी देते हुए एवलिन बताती हैं, ‘हमारे वेडिंग सेलिब्रेशन की शुरुआत लीगल सेरेमनी से हुई। यकीनन हम चाहते थे कि हमारे परिजन और दोस्‍त भी इस दौरान हमारे साथ हों, लेकिन हमें पता है क‍ि उनका प्‍यार और आशर्वाद हमारे साथ हैं।’

डेढ़ साल से शादी की कर रहे थे प्‍लानिंग

एवलिन से शादी कर तुषान भ‍िंडी भी बहुत खुश हैं। वह कहते हैं, ‘हमारी सगाई को डेढ़ साल हो गए थे और तब से हम शादी को लेकर प्‍लानिंग कर रहे थे। कोरोना संक्रमण ने हमारी सारी प्‍लानिंग को तबाह कर दिया। जैसे हालात हैं, उसमें हम अपनी ओर बहुत अधिक अटेंशन लेना नहीं चाहते थे। इसलिए हमने हर चीज को सामान्‍य रखा।’

2018 में ब्‍लाइंड डेट पर पहली मुलाकात

2018-

एवलिन और तुषान की पहली मुलाकात 2018 में हुई थी। दोनों ब्‍लाइंड डेट पर मिले थे। साल 2019 में तुषान ने सिडनी हार्बर ब्रिज पर घुटनों पर बैठकर एवलिन को प्रपोज किया था। इसके बाद दोनों ने एक डॉग कोको को भी गोद लिया।

यह भी पढ़ें: भगवान और आत्मा में क्या अंतर है ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link