Durlabh Kashyap Gang: उज्जैन में दुर्लभ कश्यप गैंग की वापसी? हाथ में लहराते दिखे पहले से ज्यादा घातक हथियार

553
Durlabh Kashyap Gang: उज्जैन में दुर्लभ कश्यप गैंग की वापसी? हाथ में लहराते दिखे पहले से ज्यादा घातक हथियार

Durlabh Kashyap Gang: उज्जैन में दुर्लभ कश्यप गैंग की वापसी? हाथ में लहराते दिखे पहले से ज्यादा घातक हथियार

उज्जैन: कुख्यात दुर्लभ कश्यप गैंग (durlabh kashyap gang new video viral) का वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है। हाथ में इंसास राइफल लिए वीडियो दुर्लभ कश्यप गैंग के बदमाशों ने सोशल मीडिया पर डाला है। इस वीडियो के जरिए बदमाशों ने फिर से उज्जैन में दहशत फैलाने की कोशिश की है। बदमाशों के साथ एक सस्पेंडेड पुलिसकर्मी भी नजर आ रहा है। इस वीडियो महाकाल मंडली ने नाम के यूट्यूब चैनल पर डाला गया है। इसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया है।


करीब11 दिन पहले महाकाल की मंडली (Mahakal Ki Mandli) के नाम से बने यूट्यूब पेज पर इस वीडियो को अपलोड किया गया। यह पेज मृतक दुर्लभ कश्यप गैंग के सदस्यों का बताया जा रहा है। कश्यप की मौत के बाद भी गैंग सोशल मीडिया पर पुलिस से बेखौफ होकर बेहद सक्रिय है। लाइव वीडियो के जरिए गैंग के सदस्य पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। अपलोडेड वीडियो में बदमाश एक सस्पेंडेड पुलिसकर्मी के साथ इंसास लोडेड राइफल हाथ में लिए नजर आ रहे हैं।

सस्पेंडेड पुलिसकर्मी दिख रहा
साथ ही ये लोग अपनी बातों के जरिए आम लोगों में खौफ पैदा करने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। 3 मिनट 27 सेकंड के इस वीडियो में व्यापमं घोटाले में सस्पेंडेड एक पुलिसकर्मी दिखाई दे रहा है, जिसका नाम राहुल है। पुलिस को खबर मिलने के बाद से उसकी जांच जारी है। राइफल भी उसी पुलिसकर्मी के पास होना बताया गया है। इनमें से एक चयन नाम का युवक इंदौर के नयापुरा क्षेत्र से है, जो एक केस में फरार चल रहा है।

मामले में उज्जैन एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने संज्ञान लिया है। उन्होंने जल्द ही बदमाशों को धर दबोचने और निलंबित पुलिसकर्मी के खिलाफ भी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में जांच बिठाने की बात कही है। एसपी ने बताया कि सस्पेंडेड आरक्षक राहुल ही है। वहीं, उसके साथ नजर आ रहे बाकी बदमाशों की पहचान की जा रही है। वीडियो कहां बनाया गया है, इसकी जांच फिलहाल जारी है। सभी बदमाश नयापुरा निवासी मृतक दुर्लभ कश्यप के साथी रहे हैं, जो फिर सक्रिय हुए हैं। पुलिस ने बदमाशों की दबिश शुरू कर दी है।

हाथ में प्रतिबंधित हथियार
पेज पर अपलोड वीडियो में बदमाश जिस इंसास राइफल को लिए हुए हैं, वह सिर्फ पुलिस जवानों और पैरामिलट्री फोर्स के पास ही होती है। यह एक ऑटोमैटिक राइफल है, जिसे गैस संचालित असाल्ट राइफल भी कहा जाता है। इससे सिंगल राउंड या तीन-राउंड विस्फोट मोड में फायर किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें
Indore : गैंगस्टर अनिल दीक्षित हत्याकांड के आरोपी चंडीगढ़ से गिरफ्तार, हर घंटे में बदल देते थे लोकेशनViral Video: कभी गर्दन में तो कभी पीठ पर… गाय और इस मासूम बच्चे का वायरल वीडियो आपने देखा क्या

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News