हमीरपुर-  टीका के बाद 8 बच्चों की हालत बिगड़ी

196

हमीरपुर: एमआरटीपी के टीकाकरण अभियान में दो स्कूलों के 8 बच्चों के टीका लगने के बाद हालत बिगड़ी गयी, जिन्हें इलाज के लिए पीएससी सुमेरपुर में भर्ती कराया गया है। सुमेरपुर कस्बे के जीनियस माण्टेसरी तथा आदर्श पब्लिक एकडमी में टीकाकरण कराया गया था। जिससे काजल सोनकर, मुस्कान राय, बरखा, सोनम, प्रिया, प्रियल कसोैधन, शिवानी और जान्हवी की हालत बिगड़ गयी। कक्षा 7 की इन छात्राओं को बेचैनी और घबराहट हो रही थी। पीएससी में डा परवेज कादरी इन छात्राओं का इलाज कर रहे है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. रामऔतार निषादका कहना है कि कोई छात्रा बीमार नहीं है। टीका से घबराकर उनकी हालत बिगड़ी है. इसी वजह से अस्पताल लाया गया था। कुछ देर आराम करने के बाद सभी को घर भेज दिया गया था। वहीं उपचार करने वाले डॉ.परवेज कादरी का कहना है कि सभी छात्राओं की हालत काफी तरह से सही है। किसी भी छात्रा को कोई परेशानी नहीं है। टीका लगने के बाद छात्राएं डर गई थी।

यह भी पढ़ें: बुंदेलखंड में जल संस्थान के हलक सूखे