क्या आपको पता है की आख़िर कौन थी दुनिया की पहली महिला इंजीनियर

687

Elisa leonida Zamfirescu दुनिया की पहली महिला इंजीनियर थी, आज एलिसा लियोनिडा जैम्फिरेस्क्यू की 131 की जंती है। गूगल ने भी डूडल बनाकर उन्हें श्रद्रांजलि दी है। जानिए उनके बार में पांच बातें।

  1. बुचारेस्ट में स्कूली पढ़ाई खत्म करने के बाद उन्होंने कई कॉलेज में अपलाई किया लेकिन भेदभाव के कारण उनका आवेदन रद्द कर दिया गया. जिसके बाद उन्होंने जर्मनी की रॉयल टेक्निकल एकेडमी में एडमिशन के लिए अपलाई किया. 1909 में उनकी एप्लीकेशन स्वीकार कर ली गई. 1912 में उन्होंने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.
  2. दुनिया की पहली इंजीनियर ने बुचारेस्ट में काम की शुरुआत की. उन्होंने जिऑलॉजिकल इंस्टिट्यूट में असिस्टेंट के तौर पर काम किया. वहां से ही उन्होंने सफलता हासिल की.

    3. विश्व युद्ध के दौरान उनकी मुलाकात कॉन्सटैंटिन जमिफरसको से हुई. पहली मुलाकात में ही दोनों को प्यार हुआ और शादी हुई. जिससे उनकी दो बेटियां हुईं.

    4. एलिसा ने रोमानिया में कोयला, क्रोमियम, बॉक्साइट और कॉपर पर अध्ययन किया था. अपने लैब में वो मिनरल्स और कई चीजों के अध्ययन के लिए नई तकनीक का सहारा लिया.

    5. 25 नवंबर 1973 में बुचारेस्ट में उनका निधन हो गया. रोम सरकार ने उनके योगदान को याद करते हुए 1993 में एक गली का नाम उनके नाम पर रखा गया.