Sonalika Joshi Birthday: ‘तारक मेहता’ की माधवी भाभी से जुड़ी ये बातें जानते हैं आप?

1036
Sonalika Joshi Birthday: ‘तारक मेहता’ की माधवी भाभी से जुड़ी ये बातें जानते हैं आप?

Sonalika Joshi Birthday: ‘तारक मेहता’ की माधवी भाभी से जुड़ी ये बातें जानते हैं आप?

‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम ऐक्‍ट्रेस सोनालिका जोशी (Sonalika Joshi) उर्फ माधवी भिड़े आज यानी 5 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। शो का वह पॉप्‍युलर चेहरा हैं और फैंस उनकी परफॉर्मेंस को पसंद करते हैं। वह शो में आत्‍माराम तुकाराम भिड़े की पत्‍नी के रूप में नजर आती हैं। आत्‍माराम का किरदार ऐक्‍टर मंदार चंदवादकर (Mandar Chandwadkar) ने निभाया है जो कि ट्यूशन टीचर रूप में दिखते हैं। वहीं, माधवी फैमिली की मदद के लिए अचार-पापड़ का बिजनस करती हैं। हालांकि, बहुत से लोगों को यह बात मालूम नहीं होगी कि सोनालिका मराठी एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री का मशहूर चेहरा हैं। उन्‍होंने बीए से ग्रैजुएशन किया है और समीर जोशी से शादी की है। उनकी एक बेटी आर्या जोशी है। यहां हम आपको ऐक्‍ट्रेस से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें बता रहे हैं…

​मराठी फिल्‍में

सोनालिका ने मराठी फिल्‍म ‘जुलुक’ में अहम रोल निभाया। फिल्‍म एक सफल सर्जन डॉक्‍टर उत्‍कर्ष के इर्द-गिर्द थी जो अपने परिवार को समय नहीं देता है। गिरीश ओक ने उत्‍कर्ष का रोल अदा किया था और उनकी म्‍यूजिशन पत्‍नी के रोल में ऐश्‍वर्या नारकर दिखी थीं। सोनालिका ने दोनों की बेटी तेजू का रोल प्‍ले किया था।

​फैशन में आगे

बहुत से लोगों को यह बात नहीं मालूम होगी कि सोनालिका को रियल लाइफ में फैशन करना बेहद पसंद है। उनके पास इसकी डिग्री भी है लेकिन उन्‍होंने इसमें करियर नहीं बनाया। ऐसे में अगर आप उन्‍हें किसी दिन पूरे मेकओवर में देखें तो हैरान होने की जरूरत नहीं है।

​अवॉर्ड शो और मराठी नाटक

सोनालिका ने अवॉर्ड शो ‘SAB के अनोखे अवॉर्ड्स’ को होस्‍ट भी किया है। इसके अलावा वह ‘बोल बच्‍चन’ और ‘Wadhata Wadhata Wadhe’ जैसे कई मराठी नाटकों का हिस्‍सा रही हैं।

​रियल लाइफ बेटी के साथ तस्‍वीर

सोनालिका ने सोशल मीडिया पर अपनी रियल लाइफ बेटी के साथ तस्‍वीर शेयर की थी जो काफी वायरल हुई थी। उन्‍होंने पोस्‍ट में बेटी के साथ अपने रिश्‍ते का जिक्र किया था। फैंस ऐक्‍ट्रेस की बेटी को देख काफी खुश हुए थे और पोस्‍ट पर अपना प्‍यार बरसाया था।

​मंदार चंदवादकर और सोनालिका

बहुत से लोगों यह बात नहीं पता होगी कि मंदार और सोनालिका ‘तारक मेहता’ से पहले भी पति-पत्‍नी के रोल में नजर आ चुके हैं। दोनों मराठी शो ‘परिवर्तन’ में मराठी कपल के तौर पर दिखे थे।

यह भी पढ़ें: भगवान राम ने किसकी सलाह पर सुग्रीव से दोस्ती की थी ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link