जानिए क्यों होती है मच्छर के काटने से खुजली, ये है कारण

923

नई दिल्ली: मौसम बदलते ही डेंगू, मलेरिया और चिकुनगुनिया जैसी कई जानलेवा बीमारी पनपने लगाती है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी आती है. इन बीमारियों को फैलाने वाले मच्छरों के व्यक्ति के किसी हिस्से पर कटाने से काफी तेज खुजली होती है. पर क्या आप जानते है ऐसा क्यों होता है अगर नहीं दो घबरायें नहीं क्योंकि हम आपको बताएंगे क्या है इसकी मुख्य वजह. इसके लिए जरुर पढ़ें ये आर्टिकल…

हम सभी जानते है कि मादा मच्छर हमारा खून चूसने के लिए अपना डंक हमारे शरीर में चुभोती है. जो डंक खून चूसने के लिए मादा मच्छर हमारे शरीर में उतारती है वही एक बाल जितना बारीक होता है. खास बात तो यह है कि इंसान के शरीर में थक्का बहुत जल्दी बन जाता है. जिसकी वजह से उन्हें खून चूसने में दिक्कत आती है. इससे बचने के लिए मादा मच्छर खून पीते समय व्यक्ति के शरीर में एक अहम जहरीला रसायन मिला देती है. जिसके कारण खुजली होती है.

बता दें कि आपके शरीर से खून चूसते समय मच्छर अपना थूक अपने डंक की मदद से आपके शरीर में प्रवेश कर देता है मच्छरों के थूक में थक्कारोधी तत्वों के साथ कई प्रोटीन शामिल होता है जो थूक के साथ आपके शरीर में प्रवेश करता है. जिस कारण आपको खुजली महसूस होती है. मच्छर खून चूसते वक्त डंक की मदद से जो प्रोटीन शरीर में प्रवेश करता है, उससे बचाने के लिए रोगप्रतिरोधक क्षमता व्यक्ति की मदद करती है. ऐसा करते समय व्यक्ति की रोगप्रतिरोधक क्षमता हिस्टामिन नाम का एक कंपाउंड रिलीज करती है.

यह भी पढ़ें: क्या आप भी है चिकनगुनिया के दर्द से प्रभावित, तो इस काढ़े के सेवन से मिलेगी आपको राहत

यह कंपाउंड आपके सफेद रक्त कोशिकाओं या वाईट ब्लड सेल्स को उस प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर उस प्रोटीन से लड़ने  में मदद करता है. इस कंपाउंड की वजह से भी इंसान में खुजली और सूजन महसूस होता है. ऐसे में जिस जगह मच्छर ने कटा होता है वो जगह काफी संवेदनशील हो जाती है. ऐसे में उस जगह खुजली करने पर त्वचा और सवेंदनशील बन जाती है।जिसकी वजह से एक बार खुजलाने पर वहां काफी तेज खुजली होने लगती है.