Disha Vakani Video: पति और बच्चों संग दिखीं ‘तारक मेहता…’ की दयाबेन, लोग बोले-इनका वापस आने का कोई मूड नहीं
दिशा वकानी का नया वीडियो
बहुत दिनों बाद दिशा वकानी (Disha Vakani) का वीडियो सामने आया है, क्योंकि वो सोशल मीडिया पर भी कम एक्टिव हैं और पब्लिक प्लेस पर भी कम ही नजर आती हैं। इस नए वीडियो की बात करें तो वो पति मयूर वकानी और दोनों बच्चों संग मंदिर में पूजा करती दिखाई दे रही हैं। दिशा की गोद में उनका बेटा है और मयूर की गोद में बेटी बैठी हुई है। पूरी फैमिली मिलकर पूजा कर रही है। अब इस वीडियो पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
यूजर ने कहा- इनके वापस आने का मूड नहीं लगता
इस वीडियो पर एक यूजर ने असित कुमार मोदी और दिलीप जोशी को टैग करते हुए कॉमेंट किया, ‘इनके रिप्लेसमेंट पर एक्शन लीजिए, कोई मूड नहीं लगता इनका वापस आने का, तो किसलिए आप अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। नई एक्ट्रेस लेकर आइये।’ एक और ने कॉमेंट किया, ‘प्लीज जल्दी वापस आ जाएं मैम… हम आपको TMKOC में मिस करते हैं।’
दिशा ने 2018 में छोड़ा था शो
दयाबेन यानी दिशा वकानी ने साल 2018 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो से मेटरनिटी ब्रेक लिया था, इसके बाद से ही वो सेट पर वापस नहीं लौटीं। फिर साल 2022 में दिशा ने दूसरे बच्चे का वेलकम किया था तो फैंस की उम्मीदें थोड़ी और कम हो गईं कि वो अब सीरियल में शायद ही कमबैक करेंगी। उनकी वापसी को लेकर सौ दफा प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी और जेठालाल यानी दिलीप जोशी से सवाल पूछे जा चुके हैं, लेकिन अब असित ने भी नई दयाबेन को लेकर हिंट दिया है।
‘टप्पू आया है, नई दया भाभी भी जल्दी आएगी’
कुछ दिन पहले असित कुमार मोदी ने नए टप्पू को इंट्रोड्यूस कराते हुए मीडिया को संबोधित किया। जब उनसे दिशा वकानी की वापसी या नई दयाबेन की तलाश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘इसका जवाब देना थोड़ा बहुत कठिन है। पहले से ही हम सब लोगों ने मन बना लिया है कि अगर पुरानी दया भाभी यानी दिशा वकानी आएं, हमारी बहुत इच्छा है। मैं भगवान से ये प्रार्थना करता हूं कि ये शो ये किरदार करने वापस आ जाएं। अब उनका एक पारिवारिक जीवन है और वो अपने परिवारिक जीवन को प्रधान दे रही हैं तो उनका आना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। लेकिन अब टप्पू आया है तो अब नया दया भाभी भी जल्दी आएगी। दया भाभी का वही गरबा, डांडिया, सब गोकुलधाम सोसाइटी में शुरू होगा। थोडा समय इंतजार कीजिए।’